शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 16 may
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (20:25 IST)

Corona Live Updates : गुजरात में एक सप्ताह में 700 ‘सुपरस्प्रेडर’ कोरोना संक्रमित पाए गए

Corona Live  Updates : गुजरात में एक सप्ताह में 700 ‘सुपरस्प्रेडर’ कोरोना संक्रमित पाए गए - Corona Live  Updates : 16 may
नई दिल्ली/पेरिस। दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत जबकि इसके संक्रमण का शिकार मरीजों का कुल आंकड़ा 46 लाख के पार चला गया। पूरे विश्व में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 17 लाख 39 हजार से अधिक हो गई। भारत में कोरोना संक्रमित 85940, 2,752 लोगों की मौत, 30152 लोग संक्रमण मुक्त। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

- बिहार में संक्रमण के 46 नए मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,079 हुई
- गुजरात में एक सप्ताह में 700 ‘सुपरस्प्रेडर’ कोरोना संक्रमित पाए गए
- आंध्रप्रदेश में कोविड-19 से एक की मौत, 48 नये मामले सामने आए
- मणिपुर में मुंबई से लौटे दो व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि
-  तमिलनाडु में कोविड-19 से तीन और मौतें, 477 नए मामले सामने आए
- बिहार में कोरोना के के 39 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 1118 हो गई है।
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 115 नए मामले दर्ज किए गए हैं और से 
7 मौतें भी हुई हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 2576 और मरने वालों की संख्या 160 हो गई है, ठीक होने वालों की संख्या 892 पर है। 
- जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,121 हुई।
- दिल्ली की रोहिणी जेल में संक्रमित कैदी के साथ बैरक में रहे 15 कैदियों को हुआ संक्रमण
-कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,079 हो गई है।
-मुंबई में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत, मुंबई पुलिस के अब तक 8 कर्मियों की संक्रमण से मौत
-चीन में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए, वुहान में बड़े पैमाने पर हो रही लोगों की जांच
-नागपुर में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 5 हुई
-दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,333
- मध्य प्रदेश में सागर से लगभग 70 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-86 पर प्रवासी श्रमिकों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह पलट गया जिससे 5 श्रमिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
-नोएडा में कोविड-19 के 72 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ
-बिहार में संक्रमण के 15 नए मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,033 हुई
-जयपुर जिला जेल में मिले 48 संक्रमित, राजस्थान में 91 नए मामले
-दक्षिण कोरिया में क्लबों से जुड़े संक्रमण के 162 मामलों की पुष्टि
-मध्य प्रदेश सरकार ने 9 जिलों के कोरोना वायरस से मुक्त होने की घोषणा
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है।
-कोलकाता से मणिपुर लौटी युवती कोविड-19 से संक्रमित, कुल मामले 4 हुए
-गोवा में 3 और लोग कोरोना संक्रमित, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11 हुई
-इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2,378 पर पहुंची, अब तक 99 मरीजों की मौत
-राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को बताया अच्छा दोस्त, भारत को वेंटिलेटर्स देगा अमेरिका
-कोरोना से दुनियाभर में 3 लाख 7 हजार 280 लोगों की मौत, 46 लाख 5 हजार 339 लोग संक्रमित, 17 लाख 39 हजार 344 लोग स्वस्थ
-भारत में पिछले 24 घंटों में 3970 नए मामले, 103 की मौत
-देश में अब तक 85940 कोरोना संक्रमित। इनमें से 53035 एक्टिव मामले, 30153 स्वस्थ हुए और 2752 की मौत।
-कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला स्लोवेनिया पहला यूरोपीय देश बना
-उत्तरप्रदेश के औरेया में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम मेटाडोर से ट्रक की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत
-कोलकाता में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद यहां विभिन्न निजी अस्पतालों में नौकरी करने वाली मणिपुर की कम से कम 185 नर्सें इस्तीफा देकर अपने गृह राज्य के लिए रवाना हो गई।