शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 15 may
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (02:03 IST)

Live update : दुनियाभर में 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Live update : दुनियाभर में 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 15 may
नई दिल्ली/पेरिस। दुनियाभर में शुक्रवार देर रात तक कोरोना वायरस से 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि इसके संक्रमण का शिकार मरीजों का कुल आंकड़ा 46 लाख के पार चला गया। पूरे विश्व में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 17 लाख 39 हजार से अधिक हो गई। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि स्लोवेनिया कोरोना से मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-3 लाख 7 हजार 280 लोगों की मौत
-46 लाख 5 हजार 339 लोग संक्रमित
-17 लाख 39 हजार 344 लोग स्वस्थ

-भारत में कोरोना संक्रमित 85,538
-देश में कोरोना से 2,679 लोगों की मौत
-करीब 30 हजार लोग संक्रमण मुक्त 

-कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला स्लोवेनिया पहला यूरोपीय देश बना
-स्लोवेनिया की सरकार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण अब नियंत्रण में है
-स्लोवेनिया को विशिष्ट स्वास्थ्य उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है
-यूरोपीय संघ के निवासी ऑस्ट्रिया, इटली और हंगरी से स्लोवेनिया जाने के लिए स्वतंत्र
-स्लोवेनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला चार मार्च को सामने आया था
-12 मार्च को स्लोवेनिया में राष्ट्रव्यापी महामारी का ऐलान किया गया था
-स्लोवेनिया में 13 मई तक 1,467 पुष्ट मामले थे और 103 लोगों की मौत हुई

-अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 261 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 7 हजार के पार
-कोरोना संक्रमण के अहमदाबाद में कुल मामले 7171 हुए, 20 नए मरीजों की मौत 
-अहमदाबाद में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 479 पर पहुंची
-प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 9 हजार 932 मामले सामने आ चुके हैं

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले, कुल संक्रमित 4,747 
-कोटा से 48, उदयपुर से 38, जयपुर में 23, पाली से 13, जोधपुर से 31 नए मामले आए
-राज्य में लगातार तीसरे दिन एक ही दिन में 200 से अधिक नए संक्रमित सामने आए हैं
-राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हुई
-कोरोना से जयपुर में 63, जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है

-महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,576 नए मामले, मरने वालों की संख्या 1068 हुई
-शुक्रवार को 49 लोगों की जान गई, महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 29,100 पर पहुंचा
-505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली, छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद अब 6,564 हुई
-संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं

-धारावी में कोरोना वायरस के 84 नए मामलों के साथ आंकड़ा 1,145 पहुंचा
-पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं 
-धारावी में कोरोना वायरस अब तक 53 मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं

-गुजरात में कोविड-19 के 340 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित बढ़कर 9,932 हुए
राज्य में शुक्रवार को कोराना से 20 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 606 पर पहुंची

-इंदौर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2378 पर पहुंचा, 99 लोगों की मौत
-शुक्रवार को 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब तक 1100 मरीज डिस्चार्ज 

-कर्नाटक में 69 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 का आंकड़ा 1,000 के पार
-शुक्रवार शाम तक मरीजों की कुल संख्या 1,056 तक पहुंची, अब तक 36 लोगों की मौत
-539 संक्रमित में से 528 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों के पृथकवास वार्ड में रखा गया है
 
-कोविड-19 से परिजन की मौत के बाद परिवार के 9 सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि
-ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे के एक परिवार के नौ सदस्यों में कोरोना संक्रमण
-एक सप्ताह पहले परिवार के 1 सदस्य की मृत्यु के बाद सभी की लार के नमूने लिए गए थे
-जब शव परिवार वालों को सौंपा गया, तब उससे प्लास्टिक को हटाकर अंतिम संस्कार किया
-8 मई को इस परिवार के एक 50 वर्षीय सदस्य की मृत्यु हो गई थी 
-परिवार के सदस्यों ने प्लास्टिक हटाकर शव का स्नान कराने जैसे अंत्येष्टी संबंधी कार्य किए
 
-तमिलनाडु में कोविड-19 के 5 मरीज की मौत, संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार
-तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या 71 पहुंची, कुल कोरोना संक्रमित 10,108 हुई
-नए मामलों में से 49 ऐसे लोग हैं, जो विदेश अथवा अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं
-शुक्रवार को 359 मरीज स्वस्थ हुए, कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,599
-ताजा मामलों में से चेन्नई में 309, तिरुवल्लुर में 21, चेंगलपट्टु में 20 मामले 
 
-पश्चिम बंगाल में गत 24 घंटे में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत कुल मृतक 153
-स्वास्थ्य विभाग ने कहा, पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं
-दिल्ली में कोविड-19 से मौतों की संख्या 123 तक पहुंची, 425 नए मामले सामने आए
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,895 हुई, 123 लोगों की मौत
 
-उत्तर प्रदेश में 305 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए गए
-उप्र में अपने गृह जिले पहुंच रहे 2 लाख 62 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों का सर्वे 
-प्रदेश में इस समय 1,871 मरीज पृथक वार्ड में और 9,911 लोग पृथकवास केंद्रों में रखे गए
-उत्तर प्रदेश में घातक कोरोना वायरस संक्रमण अब तक 92 लोगों की जान ले चुका है

-फरीदाबाद में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत, अब तक यहां 5 मौतें हुई
-कोरोना से जान गंवाने वाली बल्लभगढ़ निवासी 17 वर्षीय लड़की कैंसर से भी पीड़ित थी
-शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3 और मामले आए, मरीजों की कुल संख्या 140 पर पहुंची
 
-उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 80 हुई, 2 नए मामले आए 
-नए मामलों में 1 देहरादून जिले का जबकि दूसरा पौडी गढ़वाल जिले का है
-राज्य में 50 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं और 29 मरीजों का इलाज जारी

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले, आंकड़ा 4,595 तक पहुंचा
-पिछले 24 घंटों में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है मरने वालों का आंकड़ा 239 हुआ

-आगरा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 789 हुई, 27 लोगों की मौत
-कोरोना के आगरा में 4 और नए मामले सामने आए, अब तक 42 मरीज स्वस्थ
 
-नेपाल में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 258
-कोरोना के नए मामलों में से अधिकांश भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित एक जिले के हैं
-नेपाल सरकार ने भारत से लगने वाली देश की दक्षिणी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है
-नेपाल उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना के सबसे कम मामले, अब तक 1 व्यक्ति की मौत 
-नेपाल में कोविड-19 से ग्रसित 36 लोग ठीक हो चुके हैं और 222 मरीजों का उपचार जारी

-ओडिशा में पृथकवास में भेजे गए प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर जान दी
-ओडिशा के मयूरभंज जिले के पृथकवास केंद्र के बाहर प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाई
-आंध्र प्रदेश से लौटने के बाद प्रवासी मजदूर को यहां पृथकवास में रखा गया था
ये भी पढ़ें
पलायन का दर्द : जीवन का सबसे बुरा वक्त देखा, अब कभी गांव नहीं छोड़ेंगे...