बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 10 may
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 11 मई 2020 (02:44 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 10 may
नई दिल्ली/पेरिस। घातक कोरोना वायरस रविवार देर रात तक दुनियाभर में 2 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और संक्रमितों की कुल संख्या 41 लाख 83 हजार के पार हो चुकी है। पूरे विश्व में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 14 लाख 67 हजार से अधिक हो गया है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

दुनियाभर में 2 लाख 83 हजार 24 लोगों की मौत
पूरे विश्व मे 41 लाख 65 हजार 624 लोग संक्रमित
पूरी दुनिया में 14 लाख 67 हजार 381 मरीज ठीक

-पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 33 हजार के पार, 2870 नए मामले सामने आए 
-पाक में कुल संक्रमितों की संख्या 33,330 पर पहुंची, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत
-कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 639 हुई, अब तक 8023 लोग ठीक भी हुए
-पंजाब में संक्रमण के 11093, सिंध में 11480, खैबर पख्तूनख्वा में 4669 मामले
 
-रूस में एक दिन में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,012 नए मामले सामने आए
-रूस में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,09,688 पहुंच गया, अब तक 1915 लोगों की मौत 
-बांग्लादेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक मामले, संक्रमण के कुल मामले 14,657 हुए
-बीते 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 887 मामले सामने आए और 14 व्यक्तियों की मौत

-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आए, 53 रोगियों की मौत
-राज्य में रविवार को संक्रमितों की संख्या 22,171 हुई, कुल मौतों का आंकड़ा 832 हुआ
-53 मृतकों में से 19 मुंबई से हैं जबकि मालेगांव में 14, पुणे और जलगांव में 5-5 लोग 
-मालेगांव में 27 से 10 मई के बीच 14 लोगों की मौत हुई, जिसकी जानकारी रविवार को मिली 
 
-मुंबई में कोविड-19 के 875 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 13,564
-शहर में 19 और लोगों की मौत के साथ अब जान गंवाने वालों की संख्या 508 पर पहुंची
 
-गुजरात में कोविड​​-19 के 398 नए मामले, 21 और मौत होने से मृतकों की संख्या 493 हुई
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,195 पहुंची, कुल मृतक संख्या 493 पर पहुंची
-नई 21 मौतों में से अकेले अहमदाबाद में घातक कोरोना वायरस ने 18 लोगों की जान ली
-454 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या अब 2,545 हुई
-अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के कुल 5,818 मामले हुए, 5,157 लोगों का इलाज जारी
 
-राजस्थान में 106 नए कोरोना मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 3814 पर पहुंची
-2 नई मौतों के बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 108 पर पहुंची
-कोरोना के कारण जयपुर में 57, जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है

-मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले, आंकड़ा 3,614 तक पहुंचा
-राज्य में 4 और संक्रमित व्यक्तियों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या 215
-सबसे अधिक 89 मौतें अकेले इन्दौर में जबकि उज्जैन में 45, भोपाल में 30 मौतें 
-प्रदेश में इंदौर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 78 नए मामले आए 
-भोपाल में 39, उज्जैन में 10, बुरहानपुर में 8, देवास में 7, ग्वालियर में 5 मरीज मिले 
-तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले 7,000 के पार, संक्रमण के 669 नए मामले सामने आए
-राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,204, तीन लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 47 हुई
-इस पूरे सप्ताह चेन्नई में मामले और बढ़ सकते हैं। कुल 1,959 लोग संक्रमण मुक्त हुए

-मुंबई में टी-सीरीज का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, पूरा दफ्तर सील किया गया 
-तेलंगाना में कोविड-19 संक्रमण के 33 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,196 हुई
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 153 नए मामले सामने आए
-पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 113 हुई
-जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 861
 
-आगरा में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए, कुल कोरोना संक्रमित हुए 743
-भोपाल में पूर्व विधायक कोविड-19 संक्रमित पाए गए, भाजपा के टिकट पर बने थे विधायक 
-62 वर्षीय पूर्व विधायक भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, भोपाल में 28 नए मामले
-भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 743 पर पहुंची, कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत
-चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, कुल संक्रमित मामलों की संख्या 173 पहुंची
 
-महाराष्ट्र से पैदल मध्यप्रदेश लौट रही महिला मजदूर ने सड़क किनारे दिया बच्ची को जन्म
-30 वर्षीय प्रवासी महिला शकुंतला सतना जिले स्थित अपने गांव के लिए पैदल जा रही थी
-गर्भवती महिला अपने पति एवं 4 बच्चों के साथ सतना के समीप ग्राम उचेरा के लिए निकली थी
-नासिक के पास के गांव में मध्यप्रदेश के निकले मजदूरों के काफिले में शामिल थी गर्भवती महिला
 
-महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 182 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2188
-नए मामलों में 58 संक्रमित ठाणे नगर निगम क्षेत्र के हैं जबकि 17 जिले के ग्रामीण इलाके के
-16 कल्याण के रहने वाले हैं। संक्रमितों में चार पुलिसकर्मी भी हैं, जिनकी तैनाती मुंबई में है
-ठाणे शहर में 712, नवी मुंबई में 674, कल्याण-डोम्बिवली नगर क्षेत्र में 321 कोरोना मरीज हैं
 
-अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना के 75 फीसदी मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले 
-दिल्ली में कोरोना अब तक 73 लोगों की जान ले चुका है, कुल संक्रमित मामले 6,923 
-दिल्ली में 2,069 लोग स्वस्थ हो गए हैं जबकि 91 मरीज आईसीयू में और 27 वेंटीलेटर पर हैं
-राष्ट्रीय राजधानी में जान गंवाने वाले 82 प्रतिशत मरीज 50 साल से अधिक की आयु के थे

- दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामलों में यह वृद्धि क्लब जाने वालों से संबंधित है जो वायरस के खिलाफ जंग में देश को बड़ी मुश्किल से मिली जीत को जोखिम में डाल रहे हैं।
- चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले आए सामने। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,901 हो गई हैं जिनमें से 4,630 लोगो की मौत हो चुकी है।
- फ्रांस टेनिस के प्रमुख ने कहा, खाली स्टेडियम में हो सकता है फ्रेंच ओपन

- आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,980 हुए।
- कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 53 नए मामले सामने आए।
- कोरोना वायरस मुक्त होने की घोषणा के बाद त्रिपुरा में संक्रमण के मामलों में वृद्धि
- एअर इंडिया के पांच पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए  हैं।
- लॉकडाउन के चलते नौकरी गंवाने और घर जाने के लिए बेताब, 10 प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों को लौटने के लिए महाराष्ट्र के पुणे से पैदल ही निकल पड़े हैं।
- अफ्रीका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 60,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
- बंगाल से 300 से अधिक प्रवासी मजदूर बसों से बिहार के लिए रवाना हुए
- लॉकडाउन के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का घर पर ही उपचार
- सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23,336 हुए, 20 लोगों की मौत
- बिहार में 34 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि, संक्रमण के कुल मामले 629 हुए
- गुजरात के सूरत से उत्तरकाशी आए एक युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई , जिससे उत्तराखंड में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 68 हो गयी है।
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने विशाखापत्तनम घटना के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए : अधिकारी।
- लॉकडाउन के बाद जब उद्योग फिर से खुलें, तो औद्योगिक संयंत्रों, कामगारों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं : एनडीएमए।
- व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस कार्य बल के दो सदस्यों ने कोविड-19 से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद अपने आप को पृथक-वास में रखने का फैसला किया है।
- कंपनियों को लॉकडाउन के बाद पहले ही हफ्ते से अधिक उत्पादन के लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए : एनडीएमए।
 
- कोरोना वायरस से सही से नहीं निपटने को लेकर ओबामा ने की ट्रम्प की कड़ी आलोचना
- अमेरिका में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1568 की मौत, इस महामारी ने अब तक 78746 लोगों की जान ली।  
- ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला समूह मुंबई पहुंचा।
- कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में लगी आग।
- कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंचा एयर इंडिया का विमान
- उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में एक निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक दंपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- मुंबई से 7 मई को झारखंड के धनबाद लौटे जमशेदपुर के रहने वाले एक मां-बेटा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिससे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गई।
- इंदौर में इस महामारी से 2 और मरीजों की मौत की पुष्टि। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 89 पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
Corona virus : नए नोट छापने के पक्ष में हैं कई अर्थशास्त्री, जानिए वजह