गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona infected figures exceed 35 thousand in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (02:25 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार - Corona infected figures exceed 35 thousand in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटों में 797 नए मरीज सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि 1315 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना को हराने वालों की संख्या 25414 हो गई है। प्रदेश में 8756 एक्टिव मरीज हैं जबकि कोरोना के कारण कुल 912 लोगों की मौत हुई है।
 
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35082 तक पहुंची गई है। प्रदेश भर में आज 12 नए लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 912 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
 
इस बीच सबसे अधिक 172 नए मामले राजधानी भोपाल में आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6965 तक पहुंच गई, जिसमें से दो नए लोगों की मृत्यु होने पर अब तक 192 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 249 मरीज यहां स्वस्थ भी हुए, जिसके बाद अब तक 4471 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां 2301 एक्टिव मरीज है, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।
 
इसके अलावा इंदौर 89 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7735 तक पहुंच गई। वहीं, ग्वालियर में 83 मरीज मिले, इसके साथ ही जबलपुर में 60, मुरैना में 43, बड़वानी में 38, रतलाम में 22, होशंगाबाद में 26, विदिश शिवपुरी में 14-14, सिंगरौली में 25, सीधी में 12, रीवा में 10, भिंड में 16, सागर में 12, खरगोन में 12 के अलावा अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं।
 
ये भी पढ़ें
Bihar Coronavirus Update : बिहार में औसतन रोज मिल रहे हैं 2 हजार से ज्यादा Corona मरीज