शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UP: कोरोना कर्फ्यू की अवधि 2 और दिनों के लिए बढ़ी
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (12:55 IST)

UP: कोरोना कर्फ्यू की अवधि 2 और दिनों के लिए बढ़ी

Uttar Pradesh | UP: कोरोना कर्फ्यू की अवधि 2 और दिनों के लिए बढ़ी
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और जिसके चलते मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता चला जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। इसके चलते अब मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहने वाला लॉकडाउन अब 6 मई सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाई है।

 
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) का ऐलान किया था लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू था। लेकिन अब मंगलवार व बुधवार के लिए भी लागू कर दिया गया है।

 
इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पहली बार 1,000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा तथा दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। जिसकी पुष्टि करते हुए ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तरप्रदेश में लगाया गया आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना की चपेट में KKR के 2 क्रिकेटर, हैदराबाद के साथ होने वाला मुकाबला टला