गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona active crosses 9.40 lakhs in india
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (01:43 IST)

देश में 9.40 लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव केस, 75% प्रतिशत से ज्यादा मामले 9 राज्यों से

देश में 9.40 लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव केस, 75% प्रतिशत से ज्यादा मामले 9 राज्यों से - Corona active crosses 9.40 lakhs in india
नई दिल्ली। देश में गुरुवार देर रात तक कोरोनावायरस (COVID-19) के सक्रिय मामले 21 हजार से अधिक और बढ़कर 9.40 लाख के पार पहुंच गए हैं तथा कुल सक्रिय मामलों में 75 प्रतिशत से अधिक मामले 9 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं।
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,40,687 हैं और कुल सक्रिय मामलों में 75 प्रतिशत से अधिक मामले 9 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 50 प्रतिशत का योगदान है। महाराष्ट्र इस सूची में 2,61,000 से अधिक मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद कर्नाटक में एक लाख से अधिक और आंध्रप्रदेश में 97,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
 
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 87,215 से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के पार 45,50,180 हो गया। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ। देश में 63,556 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 35,32,640 हो गई है। इसी अवधि में 1154 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 76,245 हो गयी है।
 
संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोनावायरस से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 63.63 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक 1.90 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है।
 
कोरोनावायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41.97 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.28 लाख से अधिक के लोगों की मौत हो गई है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।
 
महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए संक्रमितों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
 
देश में सक्रिय मामले 20.65 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.67 फीसदी है।
 
महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 23,446 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 10 लाख के करीब 9,90,795 पहुंच गई लेकिन इसके साथ चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 2.62 लाख के करीब पहुंच गई है।

राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई तथा इस दौरान 14,253 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7,00,715 हो गई है। राज्य में 448 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है।
 
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज घटकर 70.72 फीसदी पर आ गई जो बुधवार को 70.96 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 2.85 फीसदी रह गई।
 
राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या गुरुवार को 8,698 बढ़कर 2,61,432 पहुंच गई जो बुधवार को 2,52,734 थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2187 नए मामले