गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. congress attacks New health minister on Corona Vaccination
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (12:22 IST)

वैक्सीनेशन पर कांग्रेस का नए स्वास्थ्य मंत्री को जवाब, मांडविया भी हर्षवर्धन के रास्ते पर

वैक्सीनेशन पर कांग्रेस का नए स्वास्थ्य मंत्री को जवाब, मांडविया भी हर्षवर्धन के रास्ते पर - congress attacks New health minister on Corona Vaccination
नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कोरोना रोधी टीकों की पर कमी को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी अपने पूर्ववर्ती हर्षवर्षधन के रास्ते पर चल रहे हैं। विपक्षी पार्टी ने यह दावा भी किया कि टीकों की ‘कमी’ के मुद्दे पर देश की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर दावा किया, 'नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अपने पूर्ववर्ती की तरह उसी रास्ते पर चल रहे हैं। यह दुख की बात है। राज्य दर राज्य टीके की कमी की शिकायत कर रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में "टीके नहीं हैं" के बोर्ड लगे होते हैं। टीकों की खुराक खत्म होने के बाद कतारों में खड़े लोगों को घर लौटना पड़ता है।'
 
चिदंबरम ने कहा, कि क्या टीके की कमी की शिकायत करने वाले सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं? क्या अखबार और टीवी की खबरों से लोगों को इसलिए दूर किया जा रहा है, क्योंकि टीकों की कोई खुराक नहीं है? निष्कर्ष यह है कि केंद्र और राज्यों के बीच जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया।'
 
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ राज्यों द्वारा कोविड-19 टीकों की कमी के बारे में शिकायत किए जाने के बीच बुधवार को कहा था कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए 'फिजूल' बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा ‍कि राज्यों को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कब और कितनी मात्रा में खुराक मिलेगी। केंद्र राज्यों को खुराक के आवंटन के बारे में पहले ही सूचित कर चुका है।