शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China said, are in contact with India to provide help in fighting Corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (20:07 IST)

Corona से लड़ने के लिए भारत को चीन ने की मदद की पेशकश

Corona से लड़ने के लिए भारत को चीन ने की मदद की पेशकश - China said, are in contact with India to provide help in fighting Corona
बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और इसके लोगों के साथ खड़ा है तथा महामारी के मामलों में वृद्धि से निपटने के वास्ते मदद उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली के संपर्क में है।

महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए चीन ने गुरुवार को भारत को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने की पेशकश की थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने यहां मीडिया से कहा, भारत में बिगड़ रही महामारी संबंधी स्थिति को लेकर हम सहानुभूति व्यक्त करते हैं।

आधिकारिक चीनी मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, चीनी सरकार और चीनी लोग भारत सरकार तथा भारतीय लोगों की लड़ाई (महामारी के खिलाफ) में मजबूती से उनके साथ खड़े हैं।लिजान ने कहा, भारतीय पक्ष की आवश्यकता के आधार पर, हम सहायता और मदद के लिए तैयार हैं। अभी हम भारतीय पक्ष के साथ बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि भारतीय लोग निश्चित रूप से जल्द ही महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।कोरोनावायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में ही सामने आया था और फिर पूरी दुनिया में महामारी फैल गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Special Report : 'ऑक्सीजन' निगल गई 25 की जान, क्या हादसे से खुलेंगी जिम्मेदारों की आंखें...