शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Burhanpur Nizamuddin Tablighi Jamaat
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (19:07 IST)

बुरहानपुर के 5 लोग निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, प्रशासन ने पहचान कर किया क्वारंटाइन

बुरहानपुर के 5 लोग निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, प्रशासन ने पहचान कर किया क्वारंटाइन - Burhanpur Nizamuddin Tablighi Jamaat
बुरहानपुर। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में कोरोना संक्रमण मामले से हड़कंप मच गया। इस बीच खबर आ रही है कि बुरहानपुर के 5 लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए थे।
 
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इन 5 लोगों की पहचान कर इन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। सभी लोगों के सैम्पल लेकर (कोविड-19) कोरोना वायरस जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर भेज दिए गए हैं।
 
खबरों के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन में इस्लामिक धार्मिक आयोजन सम्मेलन में शामिल 5 संदिग्धों पहचान कर ली गई है। जिला अस्पताल बुरहानपुर में जांच कर क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 
आनन-फानन में रात 3 बजे ही इनके सेंपल इंदौर भेजे गए। अधिकारियों के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं है। पांचों संदिग्धों को एएनएम ट्रेनिग सेंटर में रखा गया है। नमूने की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : कोरोना से स्पेन में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार के पार