मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Big jump in Corona cases in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (23:54 IST)

Delhi में Corona के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 1,500 से ज्यादा नए मरीज, 3 की गई जान

Corona
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के 1,506 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो 1 महीने में सबसे ज्यादा है, वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले आए थे।
 
बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 10.63 फीसदी हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 प्रतिशत थी, जो 6 महीनों में सबसे ज्यादा थी, वहीं 822 मामले आए थे और 2 लोगों की जान गई थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 फीसदी थी। पिछले 1 हफ्ते में दिल्ली में कोविड के मामले और संक्रमण दर तेजी से बढ़ी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
US स्पीकर के दौरे से भड़का ड्रैगन, ताइवान के एयरस्पेस में घुसे 21 चीनी लड़ाकू विमान