मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bengal minister wishes to get Corona vaccinated
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (17:32 IST)

बंगाल के मंत्री ने परीक्षण के तौर पर Corona टीका लगवाने की जताई इच्छा

बंगाल के मंत्री ने परीक्षण के तौर पर Corona टीका लगवाने की जताई इच्छा - Bengal minister wishes to get Corona vaccinated
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम ने गुरुवार को कहा कि वह कोलकाता के राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र रोग संस्थान (एनआईसीईडी) में होने वाले कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीका लगवाना चाहते हैं।

ममता बनर्जी नीत सरकार में मंत्री हाकिम (62) ने अपनी इस इच्छा से संस्थान अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा, मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं। अगर मेरे योगदान से लोगों के इलाज में मदद होती है तो मुझे बहुत खुशी होगी।

उन्होंने कहा, मैं (कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण के परीक्षण) कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्सुक हूं।इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि शहर में स्थित एनआईसीईडी में जल्द ही कोवैक्सीन टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा, जिसमें टीका लगवाने के इच्छुक कम से कम 1,000 लोग हिस्सा लेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : किसान मार्च के कारण गुरुग्राम-दिल्‍ली रोड पर लगा भारी जाम