मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ban on export of hydroxylchloroquine drug
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 मार्च 2020 (11:08 IST)

Corona virus से निपटने में सहायक हाईड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर प्रतिबंध

Corona virus से निपटने में सहायक हाईड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर प्रतिबंध - Ban on export of hydroxylchloroquine drug
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने में सहायक आधार दवा हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्वीन तथा इससे निर्मित अन्य दवाओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतिबंध 24 मार्च और 25 मार्च की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है।
मंत्रालय के अनुसार यह प्रतिबंध तय तिथि से पहले लिए ऑर्डर, प्रक्रियागत ऑर्डर और विशेष आर्थिक क्षेत्र के ऑर्डर पर लागू नहीं होगा। हालांकि इनको पूरा करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी। सरकार से सरकार के ऑर्डर पर भी यह प्रतिबंध प्रभावी नहीं होगा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार यह दवा कोरोना वायरस के इलाज में सहायक हो रही है।