शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. allahabad prayagraj magh mela 2022
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (08:45 IST)

माघ मेले में मकर संक्रांति से पहले फूटा कोरोना बम, पुलिस और PAC के 36 जवानों के साथ 38 लोग कोरोना की चपेट में

माघ मेले में मकर संक्रांति से पहले फूटा कोरोना बम, पुलिस और PAC के 36 जवानों के साथ 38 लोग कोरोना की चपेट में - allahabad prayagraj magh mela 2022
प्रयागराज। कोरोनावायरस की बेकाबू रफ्तार के बीच और ओमिक्रॉन के बढ़े खतरे के बीच प्रयागराज के माघ मेले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। माघ मेले में 38 और कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पुलिस और पीएसी के 36 जवानों के साथ ही 38 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव है।
कोरोना के इस विस्फोट के बाद मेले के आयोजन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर कई लाख श्रद्धालु यहां पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही 17 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक लाख से ज्यादा संत महात्मा व श्रद्धालु यहां कल्पवास करेंगे।
अब माघ मेले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है तो वहीं 50 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने के बाद माघ मेले में हड़कंप मचा हुआ है। मेला शुरू होने से पहले ही 50 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने के मामलों ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मेले में अभी श्रद्धालुओं का आना शुरू नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
13 घंटे से ज्यादा चली भारत-चीन के बीच 14वें दौर की सैन्य वार्ता