मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Airlines are booking by ignoring DGCA order
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (17:28 IST)

DGCA के आदेश की अनदेखी कर बुकिंग कर रहीं Airlines

DGCA के आदेश की अनदेखी कर बुकिंग कर रहीं Airlines - Airlines are booking by ignoring DGCA order
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करते हुए कई विमान सेवा कंपनियां अब भी टिकट की बुकिंग कर रही हैं। डीजीसीए ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद 4 मई से यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

उसने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया था कि वे टिकट की बुकिंग अभी न करें। यात्री उड़ानें शुरू करने से पहले उन्हें तैयारी का पूरा समय दिया जाएगा और इसकी पूर्व सूचना दी जाएगी। उड़ानों पर रोक आगे बढ़ने की स्थिति में यात्रियों का पैसा विमान सेवा कंपनियों के पास फंस जाता है। यात्रियों को इस परेशानी से बचाने के लिए डीजीसीए ने यह आदेश जारी किया है।

नागर विमानन नियामक के इस आदेश का उल्लंघन करते हुए स्पाइसजेट और गोएयर की वेबसाइटों पर 16 मई या उसके बाद की यात्राओं के लिए टिकटों की बुकिंग हो रही है। वहीं इंडिगो और विस्तारा एक जून या उसके बाद की यात्राओं के लिए टिकटों की बुकिंग कर रही हैं।

नागर विमानन महानिदेशक अरुण कुमार ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि रविवार को जारी सर्कुलर का साफ मतलब है कि एयरलाइंस बुकिंग बिल्कुल नहीं करेंगी। यदि कोई एयरलाइन बुकिंग कर रही हैं तो उसे मना किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ डीजीसीए के आदेश के बाद सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी डीजीसीए के आदेश को ट्वीट करते हुए विमान सेवा कंपनियों को अभी बुकिंग न करने की सलाह दी थी। निजी एयरलाइंस नियामक के आदेश के साथ मंत्री की सलाह की भी अनदेखी कर रही हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उप्र में Corona संक्रमण के 76 नए मामले आए सामने, बढ़कर हुए 1176