शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AIIMS Delhi to screen children for Covaxin trials from Monday
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (07:23 IST)

दिल्ली AIIMS में आज से बच्चों की स्क्रीनिंग, शुरू होंगे कोवैक्सिन ट्रायल

दिल्ली AIIMS में आज से बच्चों की स्क्रीनिंग, शुरू होंगे कोवैक्सिन ट्रायल - AIIMS Delhi to screen children for Covaxin trials from Monday
नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा होने की आशंकाओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में तेजी से बच्चों के लिए वैक्सीन पर काम चल रहा है।

इसी कड़ी में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल प्रक्रिया तेज कर दी है। पटना एम्स के बाद अब दिल्ली के एम्स में भी कोवैक्सिन (Covaxin) का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मीडिया खबरों के मुताबिक आज से ट्रायल शुरू हो सकता है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन घरेलू कोविड-19 की वैक्सीन है। उसका इस्तेमाल भारत के जारी टीकाकरण अभियान में व्यस्कों पर किया जा रहा है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा था कि कोवैक्सीन की मंजूरी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से 2-18 साल के समूह पर दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने के लिए मिल गई है।
ये भी पढ़ें
Weather update : पूर्वोत्तर में मानसून की दस्तक, इन राज्यों में हो सकती है बारिश