शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. aadhaar card is not mandatory for taking benefits and services during corona pandemic
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (22:48 IST)

बड़ी राहत : UIDAI ने जारी किया निर्देश, कोरोना से जुड़े किसी भी काम के लिए जरूरी नहीं Aadhaar Card

बड़ी राहत : UIDAI ने जारी किया निर्देश, कोरोना से जुड़े किसी भी काम के लिए जरूरी नहीं Aadhaar Card - aadhaar card is not mandatory for taking benefits  and services during corona pandemic
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने शनिवार को कहा कि किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने, दवा देने, अस्पताल में भर्ती करने या उपचार उपलब्ध कराने से सिर्फ इस वजह से इंकार नहीं किया जा सकता कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है। इसने स्पष्ट किया कि कोई भी आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने से इंकार करने के लिए आधार कार्ड का बहाना नहीं किया जाना चाहिए। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच यूआईडीएआई का बयान का काफी मायने रखता है।
यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि आधार के मामले में भली-भांति स्थापित एक अपवाद है जिसका 12 अंकों के बायोमीट्रिक आईडी की अनुपस्थिति में सेवा और लाभ प्रदायगी सुनिश्चित करने के लिए पालन किया जाना चाहिए। इसने कहा कि यदि किसी नागरिक के पास किसी कारण से आधार कार्ड नहीं है तो आधार अधिनियम के तहत उसे सेवा प्रदान करने से इंकार नहीं किया जा सकता।
इन खबरों के बीच कि आधार कार्ड न होने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होने जैसी आवश्यक सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है, यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया कि आधार न होने की वजह से किसी भी व्यक्ति को टीका, दवा उपलब्ध कराने, अस्पताल में भर्ती करने या उपचार उपलब्ध कराने से मना नहीं किया जा सकता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता, सरकार की 'अनर्थकारी नीति' तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी : राहुल गांधी