बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में 472 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8470 तक पहुंची, अब तक 115 की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (15:08 IST)

दिल्ली में 472 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8470 तक पहुंची, अब तक 115 की मौत

Corona Virus | दिल्ली में 472 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 8470 तक पहुंची, अब तक 115 की मौत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है जबकि संक्रमण के 472 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 8,000 के पार हो गई। दिल्ली में 1 दिन में मामलों की यह सर्वाधिक वृद्धि है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले नए मामलों में पिछली सर्वाधिक वृद्धि 7 मई को हुई थी जिस दिन 448 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है।
 
बुधवार को कुल मामलों की संख्या 7,998 थी जिनमें 106 मौतें शामिल थीं। 472 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,470 हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
RBI ने यूको बैंक पर लगाया 5 लाख का जुर्माना