शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 68,814 deaths due to corona in the world, 12.54 lakhs infected
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (18:58 IST)

दुनिया पर कहर बनकर टूटा Corona, 68,814 की मौत, 12.54 लाख संक्रमित

दुनिया पर कहर बनकर टूटा Corona, 68,814 की मौत, 12.54 लाख संक्रमित - 68,814 deaths due to corona in the world, 12.54 lakhs infected
बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण 68,814 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 12 लाख 54 हजार 555 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 2.59 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।

भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 30 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 4067 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 292 लोग इससे ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 15,887 लोगों की मौत हुई है, जबकि 128,948 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में हुई है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,708 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3,331 लोगों की मृत्यु हुई है।

इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 337,638 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 9,647 लोगों की मौत हुई है।

वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 1 लाख 30 हजार 759 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 12,418 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। मौत के मामले में भी स्पेन का इटली के बाद दूसरा स्थान है।

इसके अलावा जर्मनी में कोरोना से 91,714  लोग संक्रमित हुए हैं और 1,342 लोगों की मौत हुई है। वहीं फ्रांस में 82,165 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 7560 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। कोरोना से मौत मामले में फ्रांस जर्मनी से काफी आगे है। इसके अलावा ब्रिटेन में 47,806 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4,934 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है।
ईरान में 58,226 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 3603 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं नीदरलैंड में 1,766, बेल्जियम में 1,447, तुर्की में 574, स्वीट्जरलैंड में 559, ब्राजील में 486, स्वीडन में 401, पुर्तगाल में 295, कनाडा में 280 और ऑस्ट्रिया में 204 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 163 लोगों की मौत हुई है जबकि 10 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। एक अच्छी खबर यह भी है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 2 लाख 59 हजार 692 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।