गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 6 passengers found corona infected at Indore International Airport
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (12:57 IST)

एयरपोर्ट पर दुबई जाने के लिए गए थे, पहुंच गए कोविड केयर सेंटर

एयरपोर्ट पर दुबई जाने के लिए गए थे, पहुंच गए कोविड केयर सेंटर - 6 passengers found corona infected at Indore International Airport
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में 3 महिलाओं समेत 6 यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया।

 
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने बताया कि इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक आज (बुधवार को) 67 यात्रियों की जांच की गई। इनमें से 3 महिलाएं और 3 पुरुष कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में इंदौर के 4 तथा भोपाल के 2 यात्री शामिल हैं। कौरव ने बताया कि इनमें से 5 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की 2-2 खुराक ले रखी हैं जबकि एक महिला ने महामारी के खिलाफ 2 अलग-अलग टीकों की कुल 4 खुराकें ले रखी हैं। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी 6 संक्रमितों में महामारी के लक्षण नहीं हैं। उन्हें हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया है और उनके घरों में क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें
ओडिशा में Covid 19 के 11,607 नए मामले, 6 लोगों की मौत