शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 more people died due to Corona in Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (23:22 IST)

राजस्थान में Corona से 4 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2034 पहुंची

राजस्थान में Corona से 4 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2034 पहुंची - 4 more people died due to Corona in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या शुक्रवार रात तक बढ़कर 2034 हो गई।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जमवारामगढ़ के 75 वर्षीय बुजुर्ग को तत्काल सर्जरी की जरुरत को लेकर 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई और लेकिन दूसरी में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने से पहले ही 22 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई थी।

एसएमएस अस्पताल में भर्ती 60 साल के एक व्यक्ति की 23 अप्रैल यानी गुरुवार को मौत हो गई। रामगंज इलाके के इस व्यक्ति को 22 अप्रैल को भर्ती करवाया था। उनकी जांच रिपोर्ट भी मौत के बाद आई है, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसी तरह मोटी डूंगरी रोड से 60 साल के एक व्यक्ति को अकस्मात मौत के बाद 22 अप्रैल को एसएमएस लाया गया था। उनके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं आदर्श नगर की 70 साल की एक वृद्धा की शुक्रवार को मौत हो गई। वे संक्रमित थीं और यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें ह्दय धमनी संबंधी शिकायत भी थी।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 32 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं शुक्रवार रात नौ बजे तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले आए जिनमें कोटा में 22, जयपुर से 36, जोधपुर से छह, झालावाड़ में चार, भरतपुर में एक नया मामला शामिल है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में Corona से मृतकों की संख्या 50 हजार के पार, 8 लाख से ज्‍यादा संक्रमित