शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 members of Nitish cabinet infected with Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जनवरी 2022 (14:24 IST)

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के 4 सदस्य निकले Coronavirus से संक्रमित

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के 4 सदस्य निकले Coronavirus से संक्रमित - 4 members of Nitish cabinet infected with Corona
पटना। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणुदेवी और तारकिशोर प्रसाद सहित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के 4 सदस्य बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल पटना में अपने निवास में क्वारंटाइन पर हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को अलग कर लें और सेहत संबंधित सभी सतर्कता बरतें। आप सब भी अपना ध्यान रखें।

 
उपमुख्यमंत्री रेणुदेवी ने ट्वीट कर बताया कि सर्दी-बुखार के प्रारंभिक लक्षणों के बाद जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी कोविड जांच जरूर करा लें। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सामाजिक दूरी के पालन के साथ मास्क का प्रयोग करें और टीकाकरण जरूर कराएं। दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं।
 
चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। घर में क्वारंटाइन पर हूं। जो भी गत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया सावधानी बरतते हुए अपनी जांच करवा लें। उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के भी संक्रमित होने की जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले कैबिनेट के सभी सदस्यों की एहतियात के तौर पर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस बीच मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के पिछले दिनों संक्रमित होने के बाद पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
सिन्धुताई सपकाल : जानिए अनाथों की मां सिंधु ताई के जीवन की अनजानी बातें