गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 224 people returned from abroad missing in 40 days amid Omicron threat in Dehradun
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (19:39 IST)

देहरादून में Omicron के खतरे के बीच 40 दिन में विदेश से लौटे 224 लोग लापता

देहरादून में Omicron के खतरे के बीच 40 दिन में विदेश से लौटे 224 लोग लापता - 224 people returned from abroad missing in 40 days amid Omicron threat in Dehradun
देहरादून। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच देहरादून में पिछले 40 दिन में लौटे 224 लोग लापता हो गए हैं। उनसे स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसी का नंबर बंद है तो किसी ने गलत नंबर दिया हुआ है। वहीं कई के पते भी गलत निकल रहे हैं। देहरादून में विदेश से लौटे इन लापता लोगों ने सिस्टम की चिंता बढ़ा दी है।

अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे लापता लोगों की सूची पुलिस को सौंपी गई है।एलआईयू एवं स्थानीय पुलिस की मदद से ऐसे लोगों को अब खोजा जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि एक नवंबर से अब तक जिले में 632 लोग पहुंचे हैं। इनकी सूची भारत सरकार से मिली है। सर्विलांस टीम उन्हें ट्रेस कर आइसोलेट कर रही है।

चिकित्सकों की एक टीम भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। लेकिन इनमें से 224 लोग ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं, जो विभिन्न देशों से लौटे हैं। कई ने नंबर गलत, तो कई ने अधूरे नंबर लिखवाए हैं और पता भी गलत दे दिया है। अब एलआईयू की मदद ली गई है, ताकि विदेश से लौटे ऐसे नागरिकों को ढूंढा जा रहा है।

डीएसओ डॉ. दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार के आदेशानुसार, विदेश से आने वाले लोगों को सात दिन तक घर में क्वारंटाइन रहना है। उसके बाद आठवें दिन कोरोना जांच कराई जानी है। रिपोर्ट यदि नेगेटिव भी आती है तो सात दिन के लिए उसके बाद भी आइसोलेशन में रहना होगा। सभी यात्रियों से कहा जा रहा है कि वो आठवें दिन ही जांच कराएं।

लैबों, अस्पतालों के द्वारा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल न भेजे जाने पर आईडीएसपी की ओर से दोबारा रिमाइंडर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि जीनोम सीक्वेंसिंग पर ही अब फोकस किया गया है। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं, ताकि कोरोना के वैरिएंट की पहचान की जा सके।
 
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दीक्षित ने कहा कि विदेश से लौटे लोग उनके मोबाइल नंबर 9411559850 या हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं। लोगों को कोरोना के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। कोरोना के केस कम जरूर आ रहे हैं, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
Twitter, एप्पल आईक्लाउड समेत इन सर्विस में मिला खतरनाक बग, Hacking का खतरा