गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 20000 amazon employees tested positive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (11:54 IST)

अमेजन पर फूटा कोरोना बम, 20,000 कर्मचारी वायरस से संक्रमित

अमेजन पर फूटा कोरोना बम, 20,000 कर्मचारी वायरस से संक्रमित - 20000 amazon  employees tested positive
न्यूयॉर्क। अमेजन (Amazon) ने कहा है कि अमेरिका में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे उसके करीब 20,000 कर्मी कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हैं या उनके संक्रमित होने की आशंका है।

ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने पहली बार संक्रमितों की संख्या बताते हुए कहा कि उसके कर्मियों में संक्रमण की दर सामान्य तौर पर अमेरिकी जनसंख्या की तुलना में कम है। अमेजन के कर्मी और श्रम समूह कंपनी पर दबाव बना रहे थे कि वह कोविड-19 (covid-19) से संक्रमित लोगों की संख्या उजागर करे।

अमेजन ने एक कॉरपोरेट ब्लॉग में बताया कि उसने अपने कर्मियों को जानकारी देने के अपने प्रयासों के तहत यह संख्या उजागर की है।

कंपनी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अन्य बड़ी कंपनियां संक्रमितों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी जारी करेंगी, क्योंकि ऐसा करने से हम सभी की मदद होगी।‘

कंपनी ने बताया कि उसने अमेरिका में ‘अमेज़न और होल फूड्स मार्केट’ में 13 लाख 70 हजार कर्मियों को लेकर एक मार्च से 19 सितंबर तक के आंकड़े के आकलन के बाद यह संख्या जारी की। (भाषा)

ये भी पढ़ें
जानवरों को आभास हो जाता है प्राकृतिक विपदाओं का, जानिए राज