गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 20 areas affected by Kovid-19 in Delhi sealed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (01:11 IST)

दिल्ली में Corona से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाके सील, घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य

दिल्ली में Corona से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाके सील, घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य - 20 areas affected by Kovid-19 in Delhi sealed
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील कर दिया है और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और दिल्ली सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।
 
केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है, इसलिए यह फैसला किया गया है कि घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मास्क लगाना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता।’
 
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिसोदिया ने ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील किए जाने की घोषणा की।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते और सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद  कहा, ‘किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’
 
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 576 हो गई, जिसमें एक दिन में 51 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं।
 
दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट 
1. गांधीपार्क, मालवीय नगर, नई दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली। 
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नई दिल्ली की पूरी प्रभावित गली।
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका।
4. दीनपुर गाँव 5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती 6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र।
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी।
8. हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी । 
9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव। 
10. खिचड़ीपुर की गलियाँ जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर। 
11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092।
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन। 
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज। 
14. गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन। 
15. गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे - 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन।
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 110092।
17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन। 
18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी। 
19. एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी। 
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 87 हजार के पार, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित