गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 srilankan Players Test Covid-19 Positive before ODI
Written By
Last Modified: रविवार, 23 मई 2021 (11:06 IST)

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से पहले 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित - 2 srilankan Players Test Covid-19 Positive before ODI
ढाका। बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्यों को कोविड—19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में होने वाले पहले वनडे से पूर्व श्रीलंका के दो खिलाड़ियों और कोच का कोविड—19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द करने की संभावना से इन्कार किया है।
 
कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार जिस कोच का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है वह गेंदबाजी कोच चमिंडा वास हैं जबकि खिलाड़ी इसुरू उदाना और शिरन फर्नांडो हैं। यह तीन मैचों की श्रृंखला विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।

श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दूसरा मैच 25 मई जबकि तीसरा और अंतिम मैच 28 मई को खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, यूपी में 1 जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 प्लस को लगेगा कोरोना का टीका