बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 12-hour night curfew in Assam from Friday, shops closed for 8 days in Hyderabad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (23:06 IST)

Covid-19 : असम में 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू, हैदराबाद में 8 दिनों तक दुकानें बंद

Covid-19 : असम में 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू, हैदराबाद में 8 दिनों तक दुकानें बंद - 12-hour night curfew in Assam from Friday, shops closed for 8 days in Hyderabad
गुवाहाटी/ हैदराबाद। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच असम सरकार ने घोषणा की कि राज्यभर में शाम 7 बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और 28 जून आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं हैदराबाद के सबसे बड़े थोक बाजार बेगम बाजार के दुकानदारों ने रविवार से 8 दिनों तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
 
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि गुवाहाटी में 15 जून से अब तक कोरोना वायरस के 762 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से 677 ने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कई लोग राज्य में बाहर से लौटे संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए होंगे।
 
उन्होंने कहा कि गुरुवार को सामने आए संक्रमण के 276 मामलों में से 133 गुवाहाटी से थे। हमारे पास अब 28 जून की आधी रात से 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। इस बार हम और कड़ाई करेंगे और पहले 7 दिन तक सब्जी और किराना की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
तेलंगाना में हैदराबाद का बेगम बाजार रविवार से 8 दिनों के लिए बंद रहेगा। शहर के किराना कारोबारी संघ की एक आपात बैठक हुई, जिसमें नगर निगम के गोशामहल क्षेत्र में अब तक 400 से अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर दुकानें आठ दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया। बाजार इसी क्षेत्र में आता है।
 
संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राठी ने कहा, ‘एहतियाती कदम के तौर पर 28 जून से पांच जुलाई तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है। हमारे कुछ सदस्य भी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं। हमारे दुकानदार साथियों, उनके परिवार के सदस्यों और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए हमने यह फैसला किया।’
 
तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को यहां संक्रमण के 920 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 11,364 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतक संख्या 230 हो गई है।
 
गोशामहल विधानसभा से भाजपा विधायक राजा सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब तक उनके पांच कर्मचारियों-दो चालकों और तीन अंगरक्षकों को संक्रमण की पुष्टि हुई है और पांच कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 19 जून से 12 दिन का लॉकडाउन लागू है। यहां अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इस बीच कर्नाटक सरकार ने कहा कि बेंगलुरू में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि वह विकास संबंधी गतिविधियां और कोविड-19 प्रबंधन साथ में संचालित करना चाहती है।
मुख्यमंत्री बी एस एदियुरप्पा ने बेंगलुरू से सभी राजनीतिक दलों के विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने वायरस पर रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर में अब कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। कांग्रेस राज्य में लॉकडाउन लगाने पर जोर दे रही है।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि 31 जुलाई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। इस समय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि एक जुलाई से मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएं। इस दौरान सभी सवारियां बैठकर यात्रा करें और कोई भी खड़े होकर सफर न करे।
 
बनर्जी ने कोलकाता में कहा, 'हमने तय किया है कि (एक जुलाई से) रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हम चाहते हैं कि सभी एहतियाती कदम उठाते हुए एक जुलाई से मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएं। इस दौरान केवल बैठकर ही यात्रा की जाए।' उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो रेलवे यह सुनिश्चित करे कि यात्री केवल बैठकर यात्रा करें और कोई यात्री खड़ा न हो और न ही ट्रेन में भीड़ हो। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रक ऑपरेटरों ने 20 फीसदी बढ़ाया मालभाड़ा, जरूरत का हर सामान होगा महंगा