गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (16:31 IST)

ओडिशा में Covid 19 के 1129 नए मामले, 69 मरीजों की मौत

ओडिशा में Covid 19 के 1129 नए मामले, 69 मरीजों की मौत | coronavirus
प्रमुख बिंदु
  • ओडिशा में कोविड-19 के 1129 नए मामले
  • खुर्दा जिले में सर्वाधिक 23 मरीजों की मौत
  • संक्रमण से मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,129 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,80,866 हो गई, जबकि संक्रमण से 69 और मरीजों के दम तोड़ने से कुल मृतकों की संख्या 6,120 हो गई गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 
ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,325 है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,785 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,60,386 हो गई है। नए मामलों में 657 क्वारंटाइन केंद्रेां से और शेष मामले संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच के दौरान आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 388 मामले आए, इसके बाद कटक में 135 मामले आए, हालांकि बाकी 28 जिलों में नए मामलों की संख्या 100 से कम रही।

 
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक खुर्दा जिले में सर्वाधिक 23 मरीजों की मौत हुई, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 9, पुरी में 7 और बालासोर, मयूरभंज, जगतसिंहपुर एवं भद्रक में 3-3 लोगों की जान गई। ओडिशा में संक्रमण से मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत हो गई है।



राज्य में 1.62 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है जिनमें सोमवार को की गई 59,378 नमूनों की जांच शामिल है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में संक्रमण दर 6.04 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,67,63,047 लोगों का टीकाकरण हुआ है और इनमें से 39,54,883 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र 12वीं परीक्षा परिणाम घोषि‍त: 46 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, 99.63 फीसदी रहा उत्तीर्ण प्रतिशत