बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 101 new cases of Corona in Odisha, 538 infected
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 मई 2020 (11:46 IST)

ओडिशा में Corona के 101 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 538 हुई

ओडिशा में Corona के 101 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 538 हुई - 101 new cases of Corona in Odisha, 538 infected
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को 101 लोग कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 538 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 52 गंजम जिले से, 33 बालासोर, सात-सात जाजपुर और सुंदरगढ़ तथा दो क्योंझार से सामने आए।

राज्य में अब भी 419 लोग संक्रमित हैं जबकि 116 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। तीन लोगों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित 21 में से केवल पांच जिलों में ही राज्य में संक्रमित कुल लोगों की 84 फीसदी संख्या है।

गंजम जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 210 मामले सामने आए हैं। बालासोर में 90, जाजपुर में 71, खुर्दा में 50, भद्रक में 31, सुंदरगढ़ में 23 और अंगुल में 15 मामले सामने आए हैं। मयूरभंज और क्योंझर से नौ-नौ मामले तथा जगतसिंहपुर से पांच मामले सामने आए हैं।
कालाहांडी, झारसुगुडा तथा बोलांगीर से दो-दो मामले सामने आए हैं जबकि नयागढ़, कोरापुट, ढ़ेंकनाल तथा देवगढ़ से एक-एक मामला सामने आया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज, उज्जैन में सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर आत्महत्या की