मुस्लिमो में असंतोष का सबसे बड़ा कारन ये हे की अब देश की कोई भी राजनितिक पार्टी खुल कर उनकी चरण बन्दना नहीं करती,,न कोई राजनितिक पार्टी इफ्खार पार्टी का आयोजन करती हे न ही गोल टोपी पहन कर हस्ते हुए फोटो ही खिचवाती हे,,अब मुस्लिमो का वोट किसी भी पार्टी को जितवाने में निर्णायक नहीं रहा हे..अब मुस्लिम वोट के बिना भी पार्टिया सत्ता पर काबिज हो जाया करती हे..मोदी सरकार में भी मुस्लिमो को वो तबज्जो नहीं डी जाती जो पहले की सरकारों में थी. दूसरी और उत्तर प्रदेश में योगी जी ने जब से माफिया के विरुद्ध बुलडोजर का अभियान चला रखा हे..उसमे सबसे ज्यादा मुस्लिम ही लपेटे में आ रहे हे..इस वजह से भी मुस्लिम अपने को असुरक्षित महसूस करने लगा हे..सीधी और सच्ची बात तो ये हे की मुस्लिम चाहता हे उसे एक प्रकार का विशेष अधिकार दिया जाए वो चाहे दंगा करे, आगजनी करे,चाहे किसी की हत्या करे उन्हें सब माफ़ किया जाए..ये उनका विशेष अधिकार बने जाए..