इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

RAJENDRA ADHIKARI

दोनों तरफ से कीचड़ उछाला जा रहा है. ये बात बिलकुल सही है की ५५ साल तक राज करने वाली पार्टी अब फिर से सत्ता पाने के लिए तरप रही है. अब वह बैकडोर से सत्ता में आना चाहती है. अगर बीजेपी को कम वोट मिलता है तो वो गठबंधन का साथ दे देगी और फिर उसके पीठ में छुरा घोप देगी. इतिहास में हुआ है ये. अगर ये सच्चा लोकतान्त्रिक देश है तो अब उसे काम से काम १०-१५ साल तक विपक्ष में बैठना चाहिए. कांग्रेस अगर इस बार विपक्ष में बैठती है तो यह लोकतंत्र का सम्मान होगा.
X REPORT ABUSE Date 10-05-19 (06:11 PM)

SUNITI CHOUHAN

कांग्रेस अब अपनी चमक पूरी तरह खो चुकी है. जनता को कांग्रेस से विश्वास उठ चूका है. हिन्दू समुदाय चाहे वो किसी भी जाती का हो, कांग्रेस ने उसे बर्बाद ही किया है. शायद कोई चमत्कार ही अब नेहरू के वारिस को प्रधान मंत्री बन सकता है. पहले तो हालत ये था की गाँधी के नाम पर जनता को गुमराह करो और लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट ले लो. अब यैसा नहीं है. लोग हमारे मोहल्ले में कहते है की भाई कन्या दान और मतदान खान दान देखकर ही करेंगे नहीं तो पछताना पड़ेगा. अब जरा टॉपिक पे आते है. इस देश में बोलने की आज़ादी है. चाहे कुछ भी बोलो. लोग समझदार है. लोग जानते है की जो लोग प्रधान मंत्री पद का इज्जत नहीं करता है वो क्या इस देश के नागरिको की इज्जत करेगा. उसे तो बस माल कामना है.
X REPORT ABUSE Date 10-05-19 (01:20 PM)

umesh shukla

उम्मीद है कि इस चुनाव में व्यापक हार के बाद कांग्रेस के नेता संगठन को ध्रातल पर विस्तार देने का काम करेंगे। फिर भविष्य में उसका आधार बढ़ सकता है। संगठन के अभाव में वो कुछ न हासिल कर पाएगी। राजनीति अब पार्ट टाइम जाब नहीं। न ही शार्ट कट में किसी को सफलता मिलने वाली है। अब पिकनिक की राजनीति काम न आएगी। वही जीतेगा जो क्षेत्र में काम करता दिखेगा। जनता को अपने कार्य महसूस करा पाएगा।
X REPORT ABUSE Date 10-05-19 (12:17 PM)

umesh shukla

कांग्रेसी केवल नरेंद्र मोदी को गाली देकर चुनाव जीतना चाहते हैॅ। उनकी सोच गलत है। मोदी से निपटने के लिए उनके पास न तो कोई रोड मैप है और न ही कोई बड़़ा जनाधार वाला नेता। उसे दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने ग्रस लिया है। ये पैरासाइट नेता कांग्रेस की सियासी दुकान को बंद कराने के बाद ही उसे छोड़ेंगे। उनके पिछले पाप इतने ज्यादा हैं कि जनता उनके करीब आती ही नहीं है। जब तक कांग्रेस नए नेताआंे की बड़ी फौज नहीं बनाएगी उसका उद्धार नहीं होगा।
X REPORT ABUSE Date 10-05-19 (12:13 PM)

umesh shukla

कांग्रेस के पास अब जनाधार वाले नेताओं को घोर अभाव है। इस बारे में अब उसे गंभीर रूप से आत्मचिंतन करने की जरूरत है लेकिन यह काम राहुल गांधी के चम्मच करने नहीं देंगे। कारण यह कि उन्हें अपना पत्ता पार्टी से कटता हुआ नजर आएगा। अब राम ही बचा सकते हैं इस संगठन को। दरअसल आज ये केवल एक परिवार की पार्टी मात्र रह गई है। जब तक यह आम जनता से नहीं जुड़ेगी इसका कल्याण संभव नहीं है।
X REPORT ABUSE Date 10-05-19 (12:07 PM)

umesh shukla

कांग्रेसियों ने मर्यादा की सारे सरकारें ध्वस्त कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी ठोस आधार के लगातार गालियां देते रहेए यह प्रधानमंत्री ही नहीं देश का अपमान है। इसका खामियाजा कांग्रेस को इस चुनाव में बुरी तरह भुगतना पडे़गा। उसे सन 2014 के बराबर सीटें भी इस बार न मिलेंगी। राहुल गांधी के बयान बेहद हास्यस्पद हैं। वो कोर्ट में माफी मांगते हैं फिर भी अपनी सभाओं में चैकीदार चोर है नारे लगवाते हैं। वे ऐसा करके अपनी खिसियाहट मिटाते हैं। दरअसल कांग्रेस के लोग खुद को इस देश का राज परिवार मानने की भूल कर रहे हैं।
X REPORT ABUSE Date 10-05-19 (12:01 PM)

Pawan Kumar

दोस्तों ये तो हम आम जनता को सोचना चाहिए की इस देश के कुछ नेता या बोले की ये ५४३ लोग संवैधानिक पद पर रह कर इस तरह के बोल जो आम जनता को बोलकर गुमराह कर रहे है उन्हें सही से सबक के साथ साथ मर्यादा भी सिखाये जिसे ये जिंदगी भर याद रख कर उस संसद भवन में पालन करें वो कैसे होगा ये तो यही लोग बता पाएंगे, साथ ही भाषा, क्रिमिनल, जिसपे किसी भी प्रकार के केस ना हो , जो इस देश के जनता के पैसे का दुरूपयोग किया हो और अपने या अपने परिवार के फायदा पहुंचाया हो, गुंडा गर्दी किया हो, ऐसे लोगो को संसद में पहुंचना बेकार है, ऐसे लोगो को कानून का भी सहारा नहीं मिलना चाहिए, यही लोग तो देश का इतना बड़ा -बड़ा बजट या पालिसी बना कर, ढेर सारे गुंडे पालकर अपने या अपने लोगो को फायदा पहुंचते है ये हर सम्भब देश के लिए खतरा है अतः इन लोगो को देश के संसद में नहीं पहुंचना चाहिए, वो लोग संसद भवन में जाएँ जो इस १३० करोड़ जनता के बारें में सोचे और पालिसी बनाये
X REPORT ABUSE Date 09-05-19 (04:48 PM)

RAVI RANJAN

आपको याद होगा, कैसे सोनिआ गाँधी ने कहा था की मोदी मौत का सौदागर है, और मोदी आसानी से चुनाव जीत गए थे. कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो, किसी प्रतिष्ठिक पढ़ पर बैठे हुए के बारे में यैसा नहीं बोलना चाहिए. और अगर आरोप लगाने का हिम्मत है तो पूरे सबूत के साथ कोर्ट में जाकर केस दर्ज करे. वो कोन्ग्रेस्स वाले नहीं करेंगे क्योकि उनके पास कुछ मसाला है ही नहीं आरोप लगाने को. उनके आरोप में कोई धाम नजर नहीं आता है. हद तो तब हो गयी जब कुर्सी की प्यासी प्रियंका गाँधी ने छोटे बच्चों से नारे लगवाए. अभी अवार्ड वापसी गैंग सोया हुआ रहेगा. इनका एक ही मकसद है पांच साल राज करो और पांच साल मिल बैठ कर खाओ. कुछ बयानवीर बीजेपी में भी है. लेकिन यहाँ बीजेपी वाले चुनाव जीत कर ले जायेंगे क्योंकि सारा चुनाव उन्होंने देशभक्ति पर केंद्रित कर दिया है. भाई बीजेपी वाले काम से काम जिस थाली में कहते हैं उसमे छेड़ तो नहीं करते. अपने को ज्यादा होशियार बन ने के चक्कर में कांग्रेस में सभाओं में कुर्सियां खली मिलती है. राहुल गाँधी के भासन को लोग मजाक में लेते है. कोंगरी को सोचना पड़ेगा अगर वह विपक्ष की बड़ी पार्टी बनना चाहती है तो. अब लोगो का कांग्रेस लीडर से मन ऊब चूका है. इसलिए सभी डालो के नेताओं को देश भक्ति ऊपर रखकर बात करनी चाहिए. इसमें बीजेपी ही आगे चल रही है. सब उसके फीछे पीछे दौर रहे हैं. कांग्रेस का एक ही पालिसी है, फूट डालो राज करो, यैसा उन्होंने अंग्रेजो से सीखा था. देश को बचने के लिए कांग्रेस का हारना जरूरी है. यैसा नहीं है की बीजेपी बिलकुल ठीक पार्टी है, लेकिन आज के परिपेक्ष में वही पार्टी देशभक्त लगती है.
X REPORT ABUSE Date 08-05-19 (02:02 PM)

DBS SENGAR

जब बोलने के लिए कुछ होता नहीं हे.? जब लगाने के लिए कोई आरोप नहीं होता हे ? कोई भरष्टाचार का आरोप नहीं होता ? तब ही बदजुबानी की सुरुवात होती हे..अब कांग्रेस के नेता को ही ले लीजिये '' चौकीदार चोर हे"" बिना कोई कारण बताये बिना कोई सबूत दिए ? सिर्फ बार बार हर सभा में एक ही बात दुहराते रहना ये साबित करता हे की कांग्रेस के पास मोदी जी को घेरने के लिए कोई सब्द नहीं मिल रहे हे ? आलम ये था की राहुल ही नहीं अब तो रोबर्ट बद्र,,और प्रियंका तक मोदी को ''चौकीदार चोर हे ''? अब जब मोदी ने राजिव गांधी को देश का सबसे भरष्ट नेता बता दिया तब ये दहाड़े मार रहे हे ? जैसा बोओगे वैसा काटोगे ??
X REPORT ABUSE Date 07-05-19 (01:54 PM)