इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

DBS SENGAR

चुनाव नतीजों का अध्यन करने के बाद ये बात शीशे की तरह साफ़ हे की भारतीय जनता पार्टी को ग्रामीण इलाको से भरपूर सहयोग नहीं मिला,, उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ किसानो की कर्जमाफी का सगूफा ही था..और ग्रामीण मतदाता कांग्रेस के इस झाँपे में फस गए.. मध्य प्रदेश में अब मतदाता मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के कामो को कमलनाथ के कामो से तोलेंगे ? और फिर लोकसभा में उसी हिसाब से मतदान करेंगे ? अब कांग्रेसी मध्य प्रदेश में आधी अधूरी जीत पर जो ख़ुशी मन रहे हे और उसका श्रेय राहुल को दे रहे हे जबकि राहुल कांग्रेस का वो उपाध्यक्ष हे जिसने २८ राज्यों से कांग्रेस की नैया डुबाई हे ..सिर्फ और सिर्फ पांच विधान सभा की सीटे अधिक लाकर कांग्रेस ऐसे खुश हो रही हे जैसे उसकी कीर्ति पुरे देश में स्वीकार हो गयी हे..भारतीय जनता पार्टी को एक सबक जरूर था जो जनता ने उसे दिया भी हे और जब शेर घायल होता हे वो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता हे..अब केंद्र की मोदी सरकार को जो प्रदेश की जनता ने झझकोरा से उसके अच्छे परिणाम उन्हें लोकसभा में मिलने वाले हे..आज भी मोदी पर देश के ८७ प्रीतीशत लोग भरोसा करते हे..साढ़े चार साल भी मोदी की लोकप्रियता बरकरार हे ये ही बात मोदी विरोधियो को बेचैन किये हुए हे और कल तक जो एक दूसरे को गाली देते थे वो अब गलबहिया कर रहे हे..देश के लोग इस धूर्तो को बहुत अच्छी तरह जान चुकी हे. ये कुए के मेढ़क समुन्द्र के शेर से कहा मुकाबला कर पाएंगे ??
X REPORT ABUSE Date 17-12-18 (07:01 PM)

BHUPENDER JOSHI

ये सत्य हे की मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधान सभा चुनाव जीती हे..पर जीत में उनके नेता राहुल,,सिंधिया,कमलनाथ,,दिग्विजय का कही से कही कोई भी योगदान नहीं हे..१०९ विधान सभा सीटों के विरूद्ध ११४ साइट पर कांग्रेस के काबिज होने पर इतना इतराने की भी कोई वजह नहीं हे..अब जब प्रदेश का खजाना खाली पड़ा हे..देखना ये हे की कांग्रेस कैसे अपने वायदों पर खरी उतरती हे ?? विपक्ष में रहने और प्रशाशन चलाना बहुत अलग बात हुआ करती हे..जनता के दिए टैक्स के पैसे पर यु जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी की हार बता देना ये ही सबसे बड़ी मूर्खता हे..सबसे बड़ी बात कांग्रेसी ये न माने की ये राहुल का करिश्मा था ? वो तो गधा पहले भी था अब भी हे और आगे भी गधा ही रहने वाला हे
X REPORT ABUSE Date 17-12-18 (02:15 PM)

N.P. GUPTA

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार से भाजपा को क्या सबक लेना चाहिए कि सत्ता मे रहते हुए भी एवम सत्ता मे नही रहते हुए भी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओ , मंत्रियो तथा पदाधिकारियो को अहंकार रहित होकर केवल चुनाव के समय ही नही बल्कि हमेशा अपने क्षेत्र के मतदाताओ के बीच वास्तविक जनसेवक के रूप मे प्रतिष्ठित होना चाहिये , वास्तविक जनसेवक के रूप मे कार्य करते हुए समस्त मतदाताओ के दिलो मे स्थान बनाकर और जीवंत सम्पर्क रखते हुए अहंकार रहित होकर गरीब , शोषित एवम वंचित वर्ग का सेवाभाव के साथ कार्य किया जाना चाहिये । अनर्गल तथा अनुचित शब्दो का उपयोग करते हुये बयान नही देना चाहिये । मिडिया मे वायरल हो रहे पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस का ताजा बयान देखिये जिसमे उन्हे वोट नही देने वाले मतदाताओ को रूलाने की धमकी दी जा रही है ,जो सर्वथा सच्चे जनसेवक के आचरण के अनुकुल नही कहा जा सकता । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अब समय बदल चुका है , राजा ,महाराजओ एवम दरबारो का समय समाप्त होकर आम मतदाता अपने अधिकारो के प्रति जागरूक होकर सच्चे जनसेवक के अर्थ को समझ चुका है ,अत: भाजपा नेताओ को यदि सच्ची देशभक्ति दिखाना है और वास्तविक जनसेवक के रूप मे प्रतिष्ठित होना है तो अहंकार मुक्त भाव के साथ आम जनता के दिलो मे प्रतिष्ठित होना होगा फिर देखिये आपको कोई भी पराया नजर नही आ सकेगा । भाजपा के लिये यही सबसे बडी सीख होगी । जयहिन्द - जयभारत ॥
X REPORT ABUSE Date 14-12-18 (07:23 PM)

सेवकराम

एक सच्चे बी.जे.पी. कार्यकर्ता की पहचान बूथ लेवल तक करना चाहिए
X REPORT ABUSE Date 14-12-18 (03:54 PM)

sbsingh

sc-st act के कारन BJP हारी है
X REPORT ABUSE Date 14-12-18 (01:19 PM)