इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

N.p. gupta

आज तक देश को ऐसा लोकप्रिय प्रधानमंत्री नही मिला जो केवल देश के विकास की बात करता हो । 2014 से अब तक के अपने कार्यकाल मे भारत के जन - जन तक सरकार की पहुंच और किये गये कार्य अपनी छाप छोड चुके है जिसके परिणाम स्वरूप निश्चित रूप से भाजपा को लाभ प्रदान पहुंचेगा । इसलिये कहा जा सकता है कि बिना लहर के विधानसभा चुनावो मे भाजपा की स्थिति मजबूत है और भाजपा की सरकार बनने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है ।
X REPORT ABUSE Date 23-11-18 (04:46 PM)

RAJ BIJAY

मोदी के शासन के ४ से भी ज्यादा वर्ष गुजर चुके है और सबसे बड़ी बात ये है की कोई भी ऐसा छेत्र नहीं है जिसमे काम नहीं हुआ, आज हम देश का सर्वांगीण विकाश देख रहे है जो इससे पहले सोचने में व्यर्थ जान पड़ता था, आजादी के बाद से आज तक कोई ऐसा pm देश को नहीं मिला ये देश का दुर्भाग्य ही है की आज भी कुछ लोग कांग्रेस के मोह जाल से निकल नहीं प् रहे है जबकि सबको पता है कांग्रेस ने इस देश को सिर्फ भोगा है, कुछ मित्र ये भी कहते है की यदि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया होता तो इन ६० सालो में जो विकाश हुआ वो कैसे, मै उनको ये बात स्पष्ट करना चाहूंगा की एक बच्चा जब जन्म लेता है तो उसको आप उचित आहार दे चाहे न दे एक औसत विकाश तो प्रकृति प्रदत्त हो ही जाता है ठीक उसी तरह देश का एक प्राकृतिक विकाश तो कांग्रेस राज़ में हो ही गया पर उसका दोहन भी खूब हुआ वरना देश के विकाश पे यदि ध्यान दिया गया होता तो आज तक देश विश्व गुरु हो चूका होता
X REPORT ABUSE Date 23-11-18 (03:22 PM)

D.R. JOSHI

मध्य प्रदेश में पहलेअर्जुन सिंह मुख्य मंत्री थे उन्होंने चुनाव जीतने के लिए एक नया सगूफा रचा '' एक बत्ती कनेक्शन'' इस एक बत्ती कनेक्शन का दुष्परिणाम ये हुआ की ईमानदार बिजली उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस करता था और कांग्रेस का वोट बैंक खुश बिजली विभाग दिवालिया होने की कगार पर आ चूका था..इन सब से बेफिक्र कांग्रेस ने बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया उसके बाद दस सालो तक कांग्रेस की दिग्गी सरकार हुआ करती थी..और वो कहा करते थे '' चुनाव विकाश से नहीं तिकड़म से जीते जाते हे" ? वो दिल्ली दरबार में बिना भूले अपनी हाजरी लगाते रहे अपनी कुर्सी बचाते रहे और वो तिकड़मों से सत्ता में बने रहे..प्रदेश को बदहाल करने ने उन्होंने दिन रात एक कर दिया..प्रदेश का हाल ये हुआ की न सड़के थी..न पानी न बिजली..न कानुन न कायदे बड़े शहरो में भी तीन घंटे सुबह और तीन घंटे रात को लाइट कट हुआ करता था..जनता ने उसके बाद कांग्रेस की वो दुर्गति की की आज भी कांग्रेस की हिम्मत नहीं हो रही की वो दिग्गी राजा का चेहरा अपने किसी विज्ञापन में दिखा सके..आज प्रदेश के लोगो ने विकास का देश लिया हे वो उसे महसूस भी कर रहे हे..अब उसके बाद भी कांग्रेस अपनी वापसी का इंतज़ार कर रही हे..अब किसी को सपने देखने से तो रोका नही जा सकता हे न ? .
X REPORT ABUSE Date 21-11-18 (01:53 PM)

BHUPENDER JOSHI

आज देश में उपलब्ध किसी भी राजनितिक पार्टी के पास मोदी के कद का कोई भी नेता नहीं हे..साढ़े चार साल भी देश के लोगो का भरोषा मोदी पर बरकरार हे..ये कोई छोटी बात नहीं हे..मोदी ने भी जनता को निराश नहीं किया हे..अब कांग्रेसी हे की उन्हें चोर कहने लगे ? भला देश में हे कोई जो इस मसखरी बात पर विशवास करेगा ? मोदी चोर होता तो उसकी भी माँ अपना इलाज करवाने हर दो तीन महीने में अमेरिका चली जाया करती..उसका भी दामाद एक मामूली ठठेरे से आज अरबो में खेल रहा होता ? उसके भी भाई आज छोटी से परचून की दूकान लेकर न बैठे होते ? उसकी भी भतीजी आज लोगो के कपडे सी कर अपना जीवन यापन न कर रही होती ? ये दरबारी क्या जाने देश के लिए त्याग क्या होता हे ? इनकी तो रग रग में चोरिउ भरी हुयी हे..इस सब का मकसद एक ही हे मोदी की जैसे भी हटाओ फिर एक मंदबुद्धि को देश पर थोप कर मलाई खाई जाए ?
X REPORT ABUSE Date 20-11-18 (01:48 PM)

DBS SENGAR

पुराने समय में देश में शादी में ग्रामोफ़ोन का उपयोग संगीत के लिए किया जाता था..ग्रामोफ़ोन पर एक काले रंग की रिकॉर्ड को रख कर सुई की मदद से बजाय जाता था..जब सूए पुरानी हो जाया करती थी..तब वो रिकॉर्ड में अटक जाया करती थी..फिर रिकॉर्ड एक ही लाइन को बार बार गोहरता था..कुछ ऐसा ही इस राहुल के साथ हे..लगभग तीन महीने होने आये लगता हे इसकी सुई भी राफेल,नोटेबंदी,,और मोदी के आठ दस रईसों पर ही अटक गयी हे..कांग्रेस्सियो भाइयो इसकी भी सुई बदलो यार अब तो सर में भी दर्द असहनीय हो चूका हे ??
X REPORT ABUSE Date 19-11-18 (04:05 PM)