इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

MAYUR PAROLKAR

२०१९ में भी विपक्ष खाली हाथ ही रहेगा..मोदी का विकल्प किसी भी राजनितिक पार्टी के पास नहीं हे...
X REPORT ABUSE Date 20-07-18 (06:43 PM)

BHUPENDER JOSHI

में एक बुजुर्ग नागरिक हु..मेने अपने जीवन में नेहरू के लेकर मोदी तक के प्रधान मंत्रियो को देखा और सुना हे..उनकी कार्यपणाली को भी बहुत बारीक़ नजरो से देखा हे,,मोदी में देश की प्रगति के लिए जो तड़प हे,,काश देश के अन्य प्रधान मंत्रियो के होती..? अब जिस एक परिवार ने देश पर ५७ साल राज्य किया वो किसानो की,गरीबो की,,दलितों की,,आदिवासियों की,दशा पर आंसू बहाये तब अगर हसी आये तो उसमे गलत क्या हे..? सत्तावन साल भी जिन्हे कम पड़ गए वो अब चाहते हे मोदी पांच साल में सब दुरुश्त कर दे ? वाह वाह क्या विचार हे ?
X REPORT ABUSE Date 20-07-18 (06:41 PM)

D B S SENGAR

जनता में विपक्ष की जो रही सही प्रितिष्ठा थी वो भी खंडित हो जायेगी ? विपक्ष में क्या सोच कर ये अविश्वास प्रस्ताव लोक सभा में पेश किया ? ये जानते हुए की लोकसभा में ही नहीं देश की जनता में भी मोदी के विरूद्ध असंतोष नहीं हे ?
X REPORT ABUSE Date 20-07-18 (02:21 PM)

D B S SENGAR

विपक्ष देश में हे कहा ? सिर्फ और सिर्फ मोदी की लोकप्रियता के सामने अपना राजनितिक वजूद बचाते हुए कुछ जनता द्वारा ठुकराए नेताओ का जमावड़ा हे जो किसी भी तरह हां हां किसी भी तरह देश पर काबिज होने के मनसूबे बाँध रहा हे..न तो इनके पास कोई निति हे न इनकी कोई नियत हे जिस पर देश के लोग भरोषा करे ? चार साल से ज्यादा होने पर भी देश की जनता का भरोषा आज भी मोदी में बरकरार हे ये बात भी मोदी विरोधियो को बेचैन किये हुए हे ? ये वो मेढक हे जो कभी एक तराजू में तुल नहीं सकेंगे ? देश के इनके पहले भी इस तरह के लोगो का जमावड़ा देखा हे और उसके दुष्परिणाम भी भोगे हे अब जनता को किसी परिवार..किसी धर्म,,किसी जाट, के नाम पर बहकाया नहीं जा सकता हे जनता जागरूक हो चुकी हे अब जो काम करेगा वो ही सत्ता में होगा वर्ना, जनता अब चिकनी चुपड़ी बातो में नहीं आने वाली..अब ये देश किसी भी परिवार की बपौती नहीं रहा हे..
X REPORT ABUSE Date 20-07-18 (02:18 PM)