इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

pawan pratap singh

लगता नहीं है कि कोई मजबूत मोर्चा वास्तविक धरातल पर उतरेगा, हाँ अपने अपने स्वार्थों की पूर्ती के लिए कुछ समय तक साथ रहा जा सकता है लेकिन वो भी स्वार्थ सिद्धि में बाधा उत्पन्न होते ही बिखरने की संभावनाएं साथ लेकर .
X REPORT ABUSE Date 13-07-18 (04:41 PM)

ravisharma

यह महगठबंधन नहीं चोर लुटेरों और देश को बेचने वाले, जनता को लूटनेवाले अनपढ़ गंवार,और देश विरोधी ृक्षों का गठबंधन होगा जहाँ एक और कौरव होंगे तो दूसरी तरफ पांच पांडव होंगे जो इन राष्ट्र विरोधी लोगों को सबक सिखएंगे. असल में इन्हीं लोगों ने देश को लूटा है. इनके पास क्या तह और कहाँ से इतना आ गया. यह छेत्रिय लोगों को बरगलाकर जाती धर्म के नाम पर बबन्त कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते और सारे एक दुसरे के गलत कामों और पापों पर पर्दा डालना चाहते है जो जिसके विरोध से पैदा हुए उन्हीं के पिछलग्गू बन रहे है . बस अपना उल्लू सीधा होना चाहिए.देश की समस्याओं के लिए तो न इनके पास कोई प्लान है न कोई सुझाव बस किसी तरह से सत्ता मिल जाए और लूट खसूट चालू हो जाए. अपने परिवार और रिश्तेदारों का भला करो और जनता जाई भाड़ में. और जब तक मोदी जी है देश सुरक्षित है. जनता का पैसा सही रूप में खर्च होगा. अन्यथा लूट होगी. राष्ट्रभक्त मोदी ही भारत को गर्त में जाने से बच सकते है और शिखर पर पंहुचा सकते है. अब तो मोदीजी ही राष्ट्र और सर्वधर्म के प्रतिक है. जयभारत,जयहिंद.
X REPORT ABUSE Date 06-07-18 (12:26 PM)

D B S SENGAR

मोदी ने आज विपक्ष को बहुत ही बुरी तरह मटियामेल कर दिया हे..देश में आज सौ साल से पुरानी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रादेशिक दलों की पिछल्लू बनने से भी उसे गुरेज नहीं हे..एक राष्ट्रीय राजनितिक दल का इस तरह प्रादेशिक राजनितिक पार्टियों के चरणों में लौट जाना ही मोदी की राजनितिक जीत हे..कोई माने या न माने चार साल में भी देश के लोगो का भरोसा बनाये रखना ये सिर्फ मोदी का ही करिश्मा हे..
X REPORT ABUSE Date 05-07-18 (02:13 PM)