इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Praveen mohnot

Modi ji have lost his support because . He has done nothing about comman people.corruption , inflation all have increased. Kashmir problem as it is even increased more terorisom , all small business are finished. no money circulation in market. Real state business are all most died condition there fore daily wages worker are facing critical living life.Clean India still nn not clean But Govt, charging 2 persent cess on I. tax. He is more concentrate on Forign tours which will not help to short out people of India Daily and future problem. .
X REPORT ABUSE Date 13-06-18 (04:21 PM)

D B S SENGAR

मुझे बहुत पीड़ा होती हे जब कांग्रेसी मोदी को कोसते हे की वो देश विदेश में अपनी माँ की बाते क्यों करते हे ? क्यों कहते हे की वो घर चलाने के लिए दूसरे के घरो में पानी भर्ती थी, बर्तन साफ़ करती थी ? अरे भाई इसमें बुरा क्या हे आप अपने युवराज से कहो वो भी देश विदेश में बताये की उसकी माँ भी शराबियो की गोद में बेथ कर उन्हें शराब परोसा करती थी..और उन्हें शारीरिक सुख भी प्रदान किया करती थी ?
X REPORT ABUSE Date 13-06-18 (02:20 PM)

dileep soni

नरेन्द्र मोदी की घटती लोकप्रियता
X REPORT ABUSE Date 12-06-18 (12:44 PM)

D B S SENGAR

आज की परिश्थितियों में देश में उपलब्ध राजनितिक पार्टियों के किस नेता में मोदी की जगह देश की बागडोर सम्हालने की कूबत हे ? कृपया कोई दूसरा नेता हो तो बताये ? हुए जो भी हे मोदी के आगे बहुत बोने हे,,कुछ तो मशखरे ज्यादा हे ?
X REPORT ABUSE Date 11-06-18 (02:24 PM)

BHUPENDRA YADAV

शाशन की शत्ता का गलत प्रयोग से जनता का विश्वास खोते हुए ......१५ लाख कब आएगा और युवाओं को रोजगार की कोई बात होगी की नहीं ,अब समय है पाकिस्तान को ५६ इंच का सीना दिखने की....
X REPORT ABUSE Date 10-06-18 (04:16 PM)

D B S SENGAR

अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में श्रीमान राहुल जी का आगमन हुआ था..उन्होंने अपने अधकचरे ज्ञान से लोगो को अचंभित कर दिया कहते हे..अगर हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में सत्ता में आयी तो हम मंदसौर में मोबाइल की फैक्ट्री डालेंगे यहाँ मोबाइल बनेंगे और उन पर लिखा होगा ''मेड इन मंदसौर''? ?????????
X REPORT ABUSE Date 08-06-18 (04:49 PM)

op

मोदी जी क्या है शायद आप इस लेख से समझ सको अमेरिका के प्रसिद्ध संपादक-लेखक जोसेफ हॉप का प्रसिद्ध अमेरिकी अखबार, न्यूयॉर्क टाइम्ज़ (हिंदी अनुवाद) मोदी के 2002 के गोधरा दंगों के बाद इस व्यक्ति की आश्चर्यजनक जीत जैसे मुर्दा से वोट पाने की कला। इस व्यक्ति से अमेरिका को कई खतरे हैं जो खतरे के साथ हिटलर थे। पर अमेरिका जानता था कि हिटलर उसका दुश्मन है, लेकिन मोदी अमेरिकी आँख की धूल फेंकने में सफल हुए हैं। मोदी तो सभी महाशक्तियो जैसे रूस, फ्रांस, जर्मनी या जापान की आँखो में धूल झोंकने में सफल रहा है। इस व्यक्ति का उदय दुनिया के लिए खतरा है, क्योंकि उसने न केवल भारत के स्वार्थ के लिए एक दूसरे को दुश्मन बनाया बल्कि इसका इस्तेमाल भी किया है। यह केवल भारत के स्वार्थ को देखता है भारत को सर्वोच्च बनाने का एकमात्र लक्ष्य यह व्यक्ति देखता है यदि यह व्यक्ति रोका नहीं गया है, तो भविष्य ऐसा होगा कि पूरे विश्व को भारत आंख दिखाएगा। लेकिन मैंने आज अमेरिकियों से कहा है कि यदि हम इसे पहचान नहीं सकते हैं तो एक महान मूल्य का भुगतान करने के लिए तैयार रहें। और वह एक आदमी नहीं है, उसके अनेक समर्थक हैं, और भारत के रॉयल्टी संगठन के लोग सभी देशों में लॉबी करते हैं। वह एक निश्चित रणनीति के साथ आगे बढ़ता है और उसकी रणनीति किसी को भी नहीं समझ आती कि वह क्या करना चाहता है। उनके हंसने वाले चेहरे के पीछे एक खतरनाक राष्ट्रवादी छिपा हुआ है। यह भारत के लाभ के लिए सभी विश्व के देशों का उपयोग कर रहा है ♦ अमेरिका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ संबंधो को नष्ट करके और वियतनाम जैसे दुश्मनों के साथ दोस्ती करके एशिया में प्रभुत्व समाप्त कर दिया है, अब मोदी चीन के खिलाफ तीन देशों का उपयोग करता है। दक्षिण चीन सागर में वियतनाम में तेल का उत्पादन शुरू किया, जहां सभी तेल भारत को दिया जाता है, और भारतीय कम्पनी रिलायंस को काम पर लगा दिया, यहाँ भी अमेरिका का प्रभुत्व न के बराबर करवा दिया। ♦ फिलहाल, संयुक्त राज्य अमेरिका चीन में वियतनाम को नियंत्रित करता है, जो भारत को सभी लाभ लाता है। चीन ने चीन अमेरिका को खिलाफ करके दोनों देशों से 1.2 लाख करोड़ करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया है, जिसे आठ वर्षों में हासिल नहीं किया जा सकता था। आज पाकिस्तान के पुराने मित्र देशों के इस्तेमाल से ही इस व्यक्ति द्वारा तबाही, जैसे अफगानिस्तान की सीमा पर एक बंदरगाह और भारतीय सेना का स्टेशन स्थापित किया जाता है, और ईरान को व्यापार की रिश्वत देते हुए भी पाकिस्तान के मुख्यालय को उठाया है। ♦ पाकिस्तान, तालिबान की तबाही के लिए रॉ के एक दल को बलूचिस्थान में लॉबी करने में लगा हैं। यह अमेरिकी का अनुमान नहीं है, अमेरिकी ख़ुफ़िया तंत्र की रिपोर्ट है, लेकिन उस व्यक्ति ने अमेरिका के हाथों को बांधा है, और यह उसकी रणनीतियों में से एक है जिसको हम समझने में विफल रहे हैं। पाकिस्तान के पारंपरिक मित्र सऊदी अरब को पाकिस्तान से अलग करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ♦ श्रीलंका में रॉ लॉबिंग समूह की अगुआई में सत्तारूढ़ दल के 20 साल के शासन का तख़्ता बदला। अब श्रीलंका का प्रधान मंत्री का 3 दिवस का भारत दौरा होता है जो बहुत संकेत देता है ♦ इस व्यक्ति ने एशिया पर चीन और अमेरिका का प्रभुत्व समाप्त कर दिया है और यह सार्क सम्मेलन रद्द करवा कर ताक़त दिखा भी चुका है। एशिया के ऊपर भारत का प्रभुत्व एशिया की दो महान शक्तियों, रूस और जापान को एक मित्र के रूप में बना हासिल किया है।
X REPORT ABUSE Date 07-06-18 (11:44 AM)

neeraj singh

kisne kha lokpriyta gir rahi he esa nahi he jo maha gathbandhan wale log he na kya khe khud me dumm ni he or bate badi badi me to kahta hu ki logo ki soch kesi he dhikkar he yll in logo par jo sb kuch dekhne ke baad bhi kahte he ye achha neta ni he achha neta to wo he jo apne parivaar walo ko mantri banay or unpad jese ko pm
X REPORT ABUSE Date 07-06-18 (10:25 AM)

D B S SENGAR

अपनी और से सिर्फ दो प्रश्न में आप लोगो के बीच में मनन करने के लिए लिख रहा हु...पहला तो ये की वर्तमान परिस्थ्तियों में देश के राजनितिक जगत के किस नेता को आप मोदी से बेहतर प्रधान मंत्री पाते हे ? दूसरा राहुल की कोई भी एक सिर्फ एक केवल एक विशेषता बता दे ?
X REPORT ABUSE Date 06-06-18 (02:12 PM)

A C Pandey

vipaksh ki ekta
X REPORT ABUSE Date 05-06-18 (10:25 AM)

shyam

विपक्ष की एकता और GST की वजह से बढाती बेरोजगारी और बहुत से यार्ड बंद होना इसे से बहुत से लोग बेरोजगार हुए
X REPORT ABUSE Date 04-06-18 (07:19 PM)

shyam

विपक्ष की एकता
X REPORT ABUSE Date 04-06-18 (07:11 PM)

abhishek

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर देश मोदी जी से में अपनी एक बात कहना चाहता हूँ आपने जो चुनाव जितने से पहले जनता से जितने भी वादे किये थे महंगाई काम होगी, आप लोग के अकाउंट में १५ लाख रूपए आएंगे, में नहीं जनता की आपने उसे याद रखा है या नहीं पर जनता उसे भली भातिं याद रखी है आज देश में प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के दाम घाट रहे है फिर भी गोवेर्मेंट अपना टैक्स उसपर से कम नई कर रही है पता नहीं क्यों, एक बात में आपसे और कहना चाहता हूँ भारत देश में आपसे बेहतर कोई प्रधानमंत्री का विकल्प नहीं है और न ही होगा, में यह भी चाहता हूँ की देश की सत्ता आप hi संभाले पर मेरे ऐसे सोचने से क्या होता है, आज बैंक की हालत इतनी ख़राब है की सभी एटीएम ड्राई है किसी में पैसा नहीं एक व्यक्ति को अपने अकाउंट से १०० रूपए निकलना है तो १०० रूपए के लिए उसे अपना अमूल्य समय नष्ट करना पड़ता है ऐसा क्यों हो रहा है में जनता हूँ देश के राजा को लोकतंत्र में के हीत्त में कड़े फैसले लेने पड़ते है लेकिन इतने कड़े फैसले जिससे आम व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी टूट जाये ऐसा क्यों आज कुछ राज्यों में उपचुनाव में बीजेपी हार रही है इन सब की वजह यही है. देश के जनता ने बीजेपी को वोट देकर नहीं जीत्या है बल्कि देश की जनता ने आपको वोट देकर बीजेपी को जिताया है मेरा आपसे अनुरोध है की मेरा देश को अराजकता फैलने से बचाइए.
X REPORT ABUSE Date 04-06-18 (11:58 AM)

arun

देश सर्वोपरि है / एक निर्धन देश कभी देश की सुरक्षा नहीं कर सकता है | सरकारी योजना के लिए सरकारी पैसा १०० रुपया लाभुक के खाते में सीधे १०० रुपया जाता है| सरकारी कर्मचारी समय पर काम कर रहे है | लाल बत्ती / पीली बत्ती सभी हटाए गए | बैंक की व्यवस्था पहले की सरकार के है जिन्हे इस सरकार ने लगाम कसी तो सारे भाग खड़े है | आज नहीं तो कल सभी पकड़े जायेंगे | १ - २ रुपया चावल, २० रुपया चीनी, और सभी लोक हीट कार्य जो सामाजिक सुरक्षा से जुड़े है उसके लिए सरकार को पैसा चाहिए| पेट्रोल के लिए हम डॉलर में पैसा चूकते है| २७-०९-२०१३ को पेर्ट्रोल का भाव ८२.८७ रुपया था | किसी वास्तु के दाम नहीं बढे है | आपके पास पेटम के तरह बहुत से अप्प्स एप्प्स है | बैंकिंग ट्रांसक्शन को बढ़ावा दीजिये | ठीक है आप बीजेपी को हराइये इससे भारत जिस मजबूती की और बढ़ रहा है भ्रष्टाचारी उससे दोगुने तेजी से बढ़ेंगे | आज आप किसी मंत्री तो छोड़िये उसका एक अफसर भी ईमानदार है|
X REPORT ABUSE Date 04-06-18 (02:21 PM)

Ankit mishra

Up me village ke student ki or dhyan nahi dena
X REPORT ABUSE Date 04-06-18 (09:37 AM)

Amrish kumar yadav

उपचुनाव में भाजपा की हर का कारण हिन्दू का एकजुट न होना और हिन्दू एकजुट इस ली ए नहीं हुवा क्यों की १-मंदिर का न बनना २-कश्मीर का मुद्दा न हल होना ३-पाकिस्तान से युद्ध न होना ४- मौरंग सस्ती न होना ५-किशानो का कर्ज माफ़ होने में धोखा देना ६- खनन में भ्र्स्टा चार का ज्यादा होना जैसे पहले एक ट्राली मिटटी ३०० रुपये की मिलजाती थी लेकिन अब वही एक ट्राली ६००-७०० में मिलती है कियुँकि ट्राली मालिक कहते हे की पहले की अपेछा अब पुलिस को ज्यादा घूस देना परता है ा
X REPORT ABUSE Date 02-06-18 (02:29 PM)