इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

op

गाली-गलौज भरी बयानबाजी से उभरे क्षोभ अपार की। मोदीजी के तर्कों के प्रति गुजरात की व्यापक सहमति के आधार की II तर्कहीन (आरक्षण) माँगों के प्रति जन-मत में उपजे रोष की । अब तक की प्रगति / उपलब्धियों के प्रति एक व्यापक संतोष की II संकल्पों और प्रयत्नों में देखी गई पर्याप्त अभिन्नता की। वंशवादी चिंतन के प्रति बेलाग खिन्नता की ।। सत्तालोलुप राजनीति के प्रति आक्रोश और बग़ावत की। खुशामदी, बेशर्म चापलूसों के प्रति अन्तर्मन से हिकारत की।। दिखावटी मंदिर-दर्शनी आस्थाओं के प्रति स्पष्ट नकार की। बाजारू भाषा, गँवारू तर्कों के प्रति रुष्ट धिक्कार की ।। ढकोसले बाजों से जन-मन के असीम उचाट की। दक्ष संगठन कर्त्ता शाह के प्रबन्धन-कौशल सूक्ष्म / विराट की
X REPORT ABUSE Date 12-03-18 (06:52 PM)

D B S SENGAR

संपादक जी, में अनेको वर्षो से हर कांग्रेसी से सवाल कर रहा हु की वो मुझे अगर राहुल में कोई विशेषता हो तो मुझे भी बताये..मुझे आश्चर्य हे की आज तक हां हां मुझे किसी भी कांग्रेसी ने कोई उत्तर नहीं दिया हे..
X REPORT ABUSE Date 09-03-18 (01:35 PM)

N.P.GUPTA

पूर्वोत्तर राज्यो मे भाजपा की सफलता का अर्थ यही निकलता है कि देश की जनता देशद्रोह और भ्रष्टाचार सहन करने को अब बिल्कुल भी तैयार नही है । सबका साथ - सबका विकास नारे पर देश विश्वास कर रहा है । देश की जनता नवाचार चाहती है । मोदीजी और अमित शाह की जोडी पर आज देश के 20 राज्र्य भरोसा कर रहे है । भाजपा ने भी अन्य राजनीतिक दलो की तरह लोगो के साथ विश्वासघात करने का प्रयास किया तो 2024 मे जनता अन्य विकल्प तलाशने मे भी नही हिचकिचायेगी |
X REPORT ABUSE Date 08-03-18 (07:19 PM)

D B S SENGAR

मोदी के चार साल के प्रधान मंत्री काल में मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा ही हुआ हे..देश की जनता उनकी बातो पर विशवास भी करती हे..आज मोदी की कद काठी का कोई भी नेता किसी भी राजनितिक पार्टी के पास नहीं हे..और जो हे वो सब मोदी के सामने चिरकुट ही साबित हुए हे..में भी मोदी को फेकू मानता हु जैसे उसने कांग्रेस को देश से फेका हे अब वो कर्णाटक से भी कांग्रेस को फेकने वाला हे..वास्तव में मोदी बहुत बड़ा ''फेकू'' हे ?
X REPORT ABUSE Date 07-03-18 (02:09 PM)

Himanshu

अब कांग्रेस जैसे झूठे और बैमानो का समय पूरा हो गया है. पुरे देश मे कुछ गिने चुने लोग जो चोरी और बेमानी के विचारधारा से ग्रस्त है, वही कांग्रेस का समर्थन कर रहा है. भाजपा की कार्य प्रणाली देश को उन्नति की तरफ ले जा रहा है और चोर, बईमान या तो देश छोड़ कर भाग रहे हैं, या जेल की हवा खा रहे हैं और देश की जनता ये भलीभांति समझ रही है. अतः भाजपा के सफलता के मायने स्पस्ट और देश के उज्जवल भविष्य के लिए है. हमारे देश को कांग्रेस ने जिस तरह लूटा है, उसी का परिणाम आज भुगत रहा है. ये वास्तविकता है की कांग्रेस ने देश बैमानो की एक बड़ी फ़ौज इक्कठी कर ली है, जिसे ख़त्म करने मे थोड़ा समय और लगेगा.
X REPORT ABUSE Date 07-03-18 (12:49 PM)

Rakesh Kumar Gupta

पूर्वोत्तर के लोग "भारतीय जुमला पार्टी" के जुमलों के झांसे में आ गए है | उत्तर भारत के लोग इन जुमलों की हकीकत को जान चुके हैं जिसके कारण मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के लोगो ने इन साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों को ठुकरा दिया है लेकिन शायद पूर्वोत्तर के लोग इनकी हकीकत से वाकिफ नहीं है लेकिन जल्दी ही उन्हें अपने निर्णय की गलती का एहसास अवश्य होगा |
X REPORT ABUSE Date 06-03-18 (05:07 PM)