इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

lund singh

मैंने इतना गन्दा बजट कभी नहीं देखा.
X REPORT ABUSE Date 09-02-18 (01:00 PM)

Diwakar Kumar Ranjan

मैंने इतना गन्दा बजट कभी नहीं देखा. सायद, भाजपा ये सोचती है की देस की जनता मुर्ख है और वो हर बार हमारी लुभावने बातो में आ जाएगी. मोदी जी ने तो बेशर्मी की चादर ओढ़ ली है . सारे बातो में बोलेंगे लेकिन उन बातो पे नहीं जिस पर चर्चा होने चाहिए. २०१४ में उन्होंने युवाऔ से कितने वादे किये थे फिर भी बेरोजगारी ऐसी बुरी हालत . सायद जेटली अपने आप को बहुत बड़े इकोनॉमिस्ट समझते होंगे लेकिन शेयर मार्किट में जो हुआ उसे देख कर थोड़ा बहुत अंदाजा तो उन्हें भी हो ही गया होगा की उनका बजट कैसा था.
X REPORT ABUSE Date 07-02-18 (01:59 PM)

JITENDRA SINGH CHAUHAN

ये केवल गाल बजाने वालो की सरकार है इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह हैं कि उन्होंने लोगों की सोच को ही बदल दिया हैं 2014 तक जनता यह सोचती थी कि उनके पास कुछ नहीं हैं और उन्हें सरकार से बहुत कुछ चाहिए था । लेकिन वर्तमान में जनता यह महसूस कर रही हैं कि उनके पास बहुत कुछ हैं और इसको सरकार से किस तरह बचाया जाऐ । आज देश बहुत परेशान है सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है ऐसी निकम्मी सरकार जिसे अपने खुद के निर्णय पर ही भरोसा नही है रात को कुछ और सुबह कुछ ................. सिर्फ लफ्फाजी के शिवा कुछ नही थू थू
X REPORT ABUSE Date 06-02-18 (11:16 AM)

Rakesh Kumar Gupta

केन्द्र सरकार का बजट जनभावनाओं के अनुरूप नहीं है क्योंकि इसमें जुमलों के अलावा कुछ नहीं है और समाज का कोई भी वर्ग खुशी/संतुष्टि महसूस नहीं कर रहा है | यदि देश की जनता को जुमलों से खुश होना है, तो यह बहुत अच्छा बजट है, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर यह किसी की उम्मीदों को पूरा नहीं कर रहा है |
X REPORT ABUSE Date 05-02-18 (12:59 PM)

ritesh sharma

राकेश जी के बजट आकलन से में सहमत हु इस बजट में कुछ खास नहीं हे जबकि आमजन को मोदी जी काफी उम्मीदे थी, मौजूदा समय में देश में दो वर्ग ज्यादा खुश हे एक तो सबसे ज्यादा आमिर और सबसे जायदा गरीब क्योकि दोनों अपनी आजीविका चलने के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता इस की मार मध्यमवर्ग को झेलनी पड़ रही हे और माध्यम वर्ग की योजनाओ को राजनेता व् अधिकारीवर्ग धरातल पर आने नहीं देते इसलिए मोदी जी को मध्यमवर्ग से जुडी योजनाओ को कुछ इस तरह किर्यान्वित करना चाहिए ताकि उनका लाभ वास्तविकता में उन तक पहुंच सके |
X REPORT ABUSE Date 10-02-18 (02:20 PM)

Ajay Singh

पीपल ऑलवेज इन इंडिया लुक्स इमीडियेट बेनिफिट लिखे गिव सब्सिडी, डिस्ट्रीब्यूट लैपटॉप. थे अरे नॉट लुकिंग लॉन्ग टर्म बेनिफिट. िफ़ प्रेवियस्ली गोवत टेक सुच डिसिशन थान इंडिया विल बे डिफरेंट.
X REPORT ABUSE Date 02-02-18 (06:02 PM)

Nilabh Verma

मैं बीजेपी सरकार का बहुत बड़ा समर्थक हूँ लेकिन इससे अधिक वाहियात बजट मैंने आज तक नहीं देखा. इतना टैक्स लगाने से अच्छा जेटली सीधे हमारा खून ही मांग लें.
X REPORT ABUSE Date 02-02-18 (11:55 AM)

DBS SENGAR

मेने तो बहुत पहले ही कहा था " मोदी उन नेताओ में से तो कटाई नहीं हे जो सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए देश के खजाने को लुटवा बैठे" मुफ्त में तो वो किसी को कुछ भी नहीं देने वाला,,देश का दुर्भग्य हे की हम ततकलीन लाभ के लिए दूरगामी सुफल की भी चिंता नहीं करते हे..हर बार जिन्होंने हम भिखमंगा बनाया उनके पीछे खड़े हो जाते हे ? हमें आजादी के सत्तर सालो बाद भी जिन्होंने भिखमंगा बनाया हम उन्ही की जैजैकार करते हे ?
X REPORT ABUSE Date 02-02-18 (05:07 PM)

DBS SENGAR

बजट के पहले ही मेने कहा था मोदी वो नेता नहीं हे जो अपनी या अपनी सरकार की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सरकारी खजाने में किसी को भी लूटमार की इजाजत दे..मोदी की नीतिया तत्कालीन फायदे की तो कभी रही नहीं,,मोदी वो नेता कभी रहे ही नहीं जो किसी को भी कुछ भी ''मुफ्त'' में दे दे..हां पर हम देश की जनता जो हर बजट में भिखारियों की तरह टकटकी लगाए सरकारी राहत को ही भीख मान कर फिर से उन्हें ही वोट देने लिकल पड़ते हे जिन्होंने हमारे ही पैसे को अपने नाम से हमें भीख में दिया होता हे..मुफ्त बिजली,,मुफ्त पानी..मुफ्त वाई, फाई,सेकड़ो की तादाद में ख़ुफ़िया कैमरे ,दिल्ली वालो सेपूछ लो उन्हें सब मिल गया न ? उत्तर प्रदेश वालो से पूछो उन्हें लेफ्टोप मिल गया न ? देश का दुर्बवहज्ञा हे की सत्तर सालो बाद भी हम जिन्होंने हमें भिखमंगा बनाया उनके ही पीछे खड़े हो जाते ?
X REPORT ABUSE Date 02-02-18 (05:08 PM)

LALIT KUMAR

बजट आम लोगो के हिसाब से बिलकुल सही नहीं है आम लोगो को किराया सस्ता हो और सब्जिया सस्ती हो ये सब जब सस्ते होंगे जब पेट्रोल और डीज़ल सस्ते होंगे अन्यथा नहीं होंगे . भाजपा को वोट इसलिए नहीं दी की महंगाई ही करती रहे इसलिए दी ताकि आम लोगो की समस्या को ख़त्म करे यही हल रहा तो भाजपा को पागल भी नहीं पूछेंगे .
X REPORT ABUSE Date 01-02-18 (02:50 PM)

Yashwant Singh Bisht

सब को सब्सिडी खाने की आदत पद गई हे यदि गरीबो के ले कुछ कर रही हे तो वो यही सरकार हे | जय हिन्द
X REPORT ABUSE Date 01-02-18 (03:07 PM)