इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Subhash Chandra Joshi

बड़ा फैसला लेने का वक़्त आ चूका है
X REPORT ABUSE Date 13-05-17 (12:36 PM)

aman raghuwanshi

बहुत हो गया अब तो उनको सबक सिखाना होगा
X REPORT ABUSE Date 10-05-17 (02:46 PM)

Jeetendra Kumar Dwivedi

पहले इसके पीछे की वास्तविकता को परखना होगा उसके बाद सैन्य अभियान के साथ - साथ विकास के हर एक रास्ते को जोड़ना होगा और हमारी फोर्स को और आधुनिक यंत्रो का उपयोग करना होगा
X REPORT ABUSE Date 09-05-17 (07:14 PM)

RAJENDRA SOOD

बस अब अति हो चुकी है | बड़ा फैसला लेने का वक़्त आ चूका है |
X REPORT ABUSE Date 09-05-17 (12:24 PM)

balu mane

अगर देश के विरुध्द हो रहा है और मनव हित के भी विरुध्द हो रहा है तो संयुक्त रुप से सैन्य अभियान चलाना चाहीये.
X REPORT ABUSE Date 08-05-17 (02:59 PM)

kushal raj

है नक्शल एरिया मे आर्मी को सैनिक अभियान का लिया ओपन आदेश दे देना चहिए
X REPORT ABUSE Date 08-05-17 (02:08 PM)

mk mishra

कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते है जो इन आदिवासियों को ढल बना कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है . और आदिवासियों का विकास नहीं चाहते . इन तत्वों के विरूद्ध सैनिक कारवाही करना चाहिए
X REPORT ABUSE Date 08-05-17 (11:41 AM)

lalit

सरे नक्सलियों को ोदाड़िया जाये
X REPORT ABUSE Date 06-05-17 (11:10 AM)

lalit

सरे नक्सलियों को ोदाड़िया जाये
X REPORT ABUSE Date 06-05-17 (11:10 AM)

jagdish panchal

जी है , सिर्फ सैन्य अभियान ही नहीं बल्कि ऐसे लोगोको कुचल देना चाहिए ,ये अपने जवान शहीद होने का सिर्फ हमारे अपने लोगोकी मिली भगत ही है अगर अच्छा सोचते हो तो आपका नाम आगे न निकल जाय ये सोच से सिर्फ पार्टी का नाम बिगडनेकेलिया देस का नुकसान कर रहे है ओर हमारे जवान बलि चढ़ते है .हमे सिर्फ वैसे लोगोको धुंधके मरना है जो यकम करते है .हमारे देस के आगे वइसे लोगो को चिर देना चाहिए जो कभी वैसी हरकत न करे .हमारा एक जवान के बराबर हजार इंसान की जान है तो जरूर पड़े तो हमारे संविधान में चैंजे करके कायदा बनाओ और साफ करो एरिया को जो हमारे देस से विरुद्ध है . जय जवान जय किसान का नारा ललका था. JP
X REPORT ABUSE Date 05-05-17 (02:02 PM)

sumit yadav

yas
X REPORT ABUSE Date 05-05-17 (12:50 PM)

vikram

हम सभी घर बैठकर अपनी अपनी जिव्हा जैसी चाहे हिलाते है. कभी ग़ुस्सा तो कभी बड़ी फिलॉसॉफीवाली बात कहते है लेकिन क्या अपने आप को उन परिवारका हिस्सा बनाकर सोचा है? कभी अपने आपको या परिवार क किसी सदसय को आर्मी या पुलिस में भर्ती होने के लिए हौसला बढ़ाया है? कोशिश की है? आज भी इस दुःख की घडी में हम आय पि यल में मस्त है, बाहुबली देख रहे है. ऐसी परिस्थिति में राजनीतिसे ऊपर उठाकर, भेदभाव भूलकर हर एक को केवल भारतमाता का सपूत, एक इंसान बनाकर सोचना चाहिए. सभी ने मिलकर मुकाबला करना चाहिए, शांति हर कोई चाहता है, लेकिन एक हात से ताली नहीं बज सकती की वे मरते रहे और आप शांति की बाते करते रहे, देश के बहार इतना पता है दुश्मन कौन है, पर अंदर का दुश्मन तो हमें कुरेदता जा रहा है. अगर अइसही चलता रहा तो हम खुद ही अपने आप को बचा नहीं पाएंगे. जब देश और देश के सपूतों की बात हो तो हर नागरिक ने विरोध प्रदर्शन करना चाहिए, किसी मानव अधिकरवालों के, राजनीतिक नेताओं के, किसी भी धर्म के महंतो के बहकावे में न आकर, जाती धर्म से उठाकर केवल एक हिंदुस्थानी बनाकर लढना चाहिए. अगर आतंकवाद और नक्सलवाद कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है, तो ये नक्सली नेताओ को क्यों नहीं मारते , नेताओ को क्यों नहीं प्रस्ताव भेजते बातचीत करने का? क्यों नहीं ऐसी मांग करते जिससे जान सामान्य लोगो का भला हो? क्यों नहीं सड़क बनवाने देते जिससे हर तरह की सुविधा उन गांव वालों तक पहुंचे. और जो लोग बड़ी बड़ी ज्ञान की बाते करते है वे उस इलाके में जाकर उन परिस्थितियों के बारे में उन लोगो से तथा नक्सलियों से बात करते? हर एक जिम्मेदारी हम सरकार के भरोसे क्यों सोचते है? और उन्ही के भरोसे है तो देखो तमाशा चुपचाप. इसका हल चाहे बॉर्डर पे, चाहे आतंरिक जगह एक ही है, वह है हमारे सोच की एकता, हम कोई भी परिस्थिति पे बस कुत्ते बिल्लियों जैसे झगड़ते है, अपनी अपनी बातें ऐसी रखते है जिसका न कोई शिर है न पैर.
X REPORT ABUSE Date 03-05-17 (11:59 AM)

Rakesh Kumar Gupta

आतंकवाद और नकसलवाद क़ानून व्यवस्था की समस्या नहीं है जिसे सुरक्षा बालों की प्रतिहिंसा से हल किया जा सके | इस समस्या के तमाम आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक आयाम हैं | इस समस्या का शान्तिपूर्ण एवं बातचीत के माध्यम से समाधान किया जाना चाहिए | आम जनता के बीच घृणा एवं युद्धोन्माद की स्थिति उत्पन्न करने से बचने के प्रयास सरकारों को करना चाहिए |
X REPORT ABUSE Date 01-05-17 (04:00 PM)

K S Kher

व्हाट इस पुलिस डूइंग? वेयर is there newtwork ? व्हाई डोंट टेक ओवर बय पुलिस ? These क़ुएस्तिओन्स are बिग्गेर than the आर्मी movement
X REPORT ABUSE Date 29-04-17 (10:35 PM)

gs markam

antarrastriy shanti sena ko bulakar shanti sthapit kiya jay
X REPORT ABUSE Date 29-04-17 (07:39 PM)