इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

suresh kumar

यश.
X REPORT ABUSE Date 14-03-16 (04:04 PM)

suresh kumar

यश.
X REPORT ABUSE Date 14-03-16 (04:04 PM)

suresh kumar

मेरे भाई व बहनों सबको पता है कि पैसा पेड़ पर तो लगाता नही है विट मंत्री अपने घर से तो देने वाला है नही जो सरकार 60 वारसो में नही कर पाई वो इस सरकार ने 18 महीनों में कर दिखाया आगे आने वाले दिनों में आपको देखने को मिलेगा कि इस सरकार ने क्या किया है ओर क्या नही किया. यह सरकार सबके बड़े में सोचने वली है मोदी सरकार में जो हुआ वो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. सबका साथ सबका विक्ष यही इस सरकार का नारा है ओर वो सब सच होने वाला है.
X REPORT ABUSE Date 14-03-16 (04:02 PM)

Rajesh Sharma

मैं समझ ही नही पा रहा हूँ कि बित्त मंत्री जी ने नया क्या किया है......... केवल आम आदमी कि पहुँच से रोटी को दूर् करने के अलावा.... आम आदमी को सरकार से मैन्ह्गाइ मैं राहत कि आशा थी ..... नक़ी और टैक्स लगाने कि जनता माफ नही करेगी आने वाले चुनावों मैं.
X REPORT ABUSE Date 14-03-16 (02:19 PM)

Himmat Joshi

जी हाँ. अभी तो सब को लग रहा है कि इसमे उनके लिए कुछ नहीं. पर जब 2017 के बजट का समय आएगा तब इस आबंटन पर क्या कम हुआ क्या नहीं हुआ , इसका पता चलेगा. वित्त मंत्री के पास ऐसी कोई छडी नहीं कि देश वासियों की हर एक उम्मीद पूरी हो जाय.
X REPORT ABUSE Date 14-03-16 (07:23 AM)

Khagesh Kumart

मैं समझ ही नही पा रहा हूँ कि बित्त मंत्री जी ने नया क्या किया है......... केवल आम आदमी कि पहुँच से रोटी को दूर् करने के अलावा.... आम आदमी को सरकार से मैन्ह्गाइ मैं राहत कि आशा थी ..... नक़ी और टैक्स लगाने कि......... सरकार कि चापलूसी करने वाले लोगो थोड़ा तो सोचो ....... अभी तक तारीफ करने लायक कोई भी कम सरकार ने नही किया है ............ हम से ले कर हम को ही देना कोई तारीफ कि बात नही है बित मंत्री जी ......
X REPORT ABUSE Date 12-03-16 (04:11 PM)

sudhir

आज तक का सबसे अच्छा बजट है.
X REPORT ABUSE Date 11-03-16 (11:24 AM)

Ibhoo

ब्ज्प, आरएसएस और बुसिनेस्स्मंके अच्छे दिन आए है.ब्ज्प्के पास कोई अनुभवी लीडर नही है. अ‍ॅनुपम्खेर्को फाइनेंस मिनिस्तेर बंदे तो चम्चगिरिसे देश्का विकास होगा.
X REPORT ABUSE Date 08-03-16 (04:34 PM)

RAJESH KUMAR

BILKUL KARAB HAI
X REPORT ABUSE Date 08-03-16 (11:03 AM)

Purushottam Pokhriyal

देश को प्रगति कि और ले जाने वाला बजट है.सभी का ध्यान रखा गया है.
X REPORT ABUSE Date 05-03-16 (05:26 PM)

som dutt

esic ka slabe wages kab tak badega 15000-25000 hone wala tha, iska budget me koi jikr nahi hua.
X REPORT ABUSE Date 05-03-16 (12:29 PM)

Rajendra Prasad

Agar sarkar service tax nahi badhayegi to nai service mein bahal logo ko betan kaha se degi desh ka bikash kaha se hoga, sadke kaha se banegi.
X REPORT ABUSE Date 05-03-16 (11:45 AM)

N.P. GUPTA

यह कटु सच है कि कोई भी सरकार समस्त देशवासियों की उम्मीदो के अनुरूप बजट पेश नही कर सकती किन्तु जिस तरह इस बजट में किसानों को भरपूर राहत प्रदान की गई उसी तरह देश के मध्यम वर्ग का भी ध्यान रखा जाना था साथ ही तृतीय एवम्‌ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मज़बूरियों को नजरअंदाज कर आयकर की सीमा मामूली राहत दी गई है |सरकार से निवेदन है कि आयकर में छूट की सीमा 4 लाख तक की जावे ताकि महँगाई में पीस रहे तृतीय एवम्‌ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राहत मिल सके | एन.पी. गुप्ता, 16, भैरवनागर कुक्षी (धार ) म.प्र.
X REPORT ABUSE Date 03-03-16 (09:23 PM)

shivnath kumar

केंद्र सरकार बिहार के लिए कुछ नहीं देते है क्यों? देश सभी राज्यों के लिए होती है।
X REPORT ABUSE Date 03-03-16 (05:22 PM)

umesh shukla

गाँव किसान और युवाओं के लिए हितकारी है ये बजट. इसकी सरहना होनी चाहिये.
X REPORT ABUSE Date 02-03-16 (04:50 PM)

D B S SENGAR

देश में हर बार ये देखा गया हे कि विपक्ष कभी भी बजट कि सराहना नही करता हे..वो उसे हमेशा ''गरीब विरोधी'' महँगे बदाने वाला'' जनता का जीना दुश्वार करने वाला'' जैसे अनैको तरह के आरोप लगाना उसकी राज्नितिक मजबूरी होतीं हे..ये कोई नई बात नही हे..पर आश्चर्य तो तब होता हे जब देश को 60 बजट देने वाली पार्टी इस तरह के आरोप लगती हे..दुनिया के जाने माने अत्र्ह्शश्त्रि मनमोहन सिंह 10 सालों तक क्या भजिये तल रहे थे..क्या गरीबी खत्म करने के लिए आसमान से कोई देवपुरुष आएगा? शर्म करो सिर्फ़ आलोचना के लिए आलोचना करना ही धर्म नही होता..तुम लोगो ने साठ सालों तक क्या किया ? अब चाहते हो दो साल में देश ''सोने कि चिड़िया''बन जाए ? तुम्हारी ही कुकर्मो कि वजह से ही देश के आज गरीबी हे? भुखमरी ह? बेरोजगारी हे? उसके बाद भी हर विफलता में मोदी सरकार को दोशरोपद करके कांग्रेस अपना पल्ला नही झाड़ सक्ती हे..देश के लोग अब सब समझने भी लगे हे..
X REPORT ABUSE Date 01-03-16 (06:09 PM)

RAJAT KUMAR

में आपकी बात से सहमत इसमे कोई दोरय नही कि कग्रेश ने 60 साल में किया इस् बात पर यदि कग्रेश गोर करे कभी कुछ नही बोलेगे
X REPORT ABUSE Date 02-03-16 (05:01 PM)

vinod

बजट कितना भी खराब क्यों ना हो, सत्ता पक्ष सटा अछा बताता है. चाहे समझ आए या ना आए प्रधान मंत्री भी अच्छा बोलते हैं. फिर बाद में क्यों बद्ल जाता है. आजकल बजट के बाद भी टैक्स लगा दिया जाता है. बजट का मतलब भी बदल जाता है/
X REPORT ABUSE Date 10-03-16 (09:44 AM)

Mahesh Nenava

पत्र संपादक के नाम::::"बीड़ी सस्ती हुक्का महंगा"......इस बार गज़ब क्ा बजट रहा. डाउन टू अर्थ (असली उत्पादक किसान को राहत और बडे रुपया उत्पादक-अमीर पर कर वसूली क्ा फार्मूला) की सरकार की सोच अवश्य रंग लायेगी. भविश्य में असली भारत जो गाँवों में बसा है उसका विकास होगा तो जरूर भारत की अर्थ्व्यवसथा सुदृढ़ होगी. हान मिडिल क्लास जरूर इससे नाखुश है. वो बेचारा सदैव से ही सैंडविच रहा है और आगे भी रहेगा. उसे कोई विशेष राहत नहीं मिलीं. जटली की केतली से मोदी की बजट रुपी चाय अवश्य स्वादिष्ट रही परन्तु धुन्वा मिडिल क्लास की आँखों को मलने को मजबूर ही करेगा...शकुन्तला महेश नेनावा, 57, गिरधर नगर (तिलक नगर के पास), इंदौर (म.प्र.)...फोन...0731-4046326.
X REPORT ABUSE Date 01-03-16 (10:29 AM)

Mahesh Nenava

पत्र संपादक के नाम::::"बीड़ी सस्ती हुक्का महंगा"......इस बार गज़ब क्ा बजट रहा. डाउन टू अर्थ (असली उत्पादक किसान को राहत और बडे रुपया उत्पादक-अमीर पर कर वसूली क्ा फार्मूला) की सरकार की सोच अवश्य रंग लायेगी. भविश्य में असली भारत जो गाँवों में बसा है उसका विकास होगा तो जरूर भारत की अर्थ्व्यवसथा सुदृढ़ होगी. हान मिडिल क्लास जरूर इससे नाखुश है. वो बेचारा सदैव से ही सैंडविच रहा है और आगे भी रहेगा. उसे कोई विशेष राहत नहीं मिलीं. जटली की केतली से मोदी की बजट रुपी चाय अवश्य स्वादिष्ट रही परन्तु धुन्वा मिडिल क्लास की आँखों को मलने को मजबूर ही करेगा...शकुन्तला महेश नेनावा, 57, गिरधर नगर (तिलक नगर के पास), इंदौर (म.प्र.)...फोन...0731-4046326.
X REPORT ABUSE Date 01-03-16 (10:29 AM)

Sanjay

Tgis govt. has made budget just like the earlier govt. which they asked to vote out and termed as Anti citizen, but now this govt. is also the same anti common people. Govt. should step out.
X REPORT ABUSE Date 29-02-16 (08:40 PM)