इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

MANISH RAWAT

भारत देश का दुर्भाग्य है कि यहा के लोक प्रिय नेता,अभिनेता एवं अधिकारी अपना भाषण इंग्लिश में देकर स्वंय को शिक्षित प्रमाणित करते हैं जिसका सीधा असर वर्तमान एवं भविस्य की पीढ़ी पर पड़ता है . हिन्दी को राष्ट्रभाषा का स्थान देने की बात ही की जाती है लेकिन जब देश के राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति ही अपना भाषण इंग्लिश में देना महत्वपूर्ण समझते हैं तो किस प्रकार से हिन्दी को राष्ट्रभाषा का स्थान देना संभव है एवं किसके द्वारा??? सामान्यत: हिन्दी ही एक भाषा है जो एकता का प्रतीक है क्यों विभिन्न भाषाए होते हुए भी प्रत्येक राज्य में सरलता से भासित होती है. ये दुर्भाग्य ही है देश और देशप्रेमियों का कि हिन्दी को आज तक राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिल पाया. मनीश रावत भारतीय
X REPORT ABUSE Date 18-09-15 (01:23 PM)

रवि रंजन

हमे ऐसा लगता है की ना तो हम हिन्दुस्तानियो ना ही हिंदुस्तान की सरकार हिंदी के बारे में कुछ ज्यादा करने की जरुरत समझी, आज हम हिंदी के बारे में जो चर्चा कर रहे है, इस चर्चा की क्या जरुरत थी ? जिस देश की राष्ट्र भासा हिंदी हो उस देश में किसी भी संस्थान का कार्य हिंदी में नहीं किया जाता, हमारे देश के लोग अपने बच्चे को अंग्रेजी बोलते देख कर खुश होते है, लकिन उन्हें यह मालूम ही नहीं की उनका बच्चा अपनी ही धरोहर से बंचित होता चला जा रहा है, आज आप जिस भी द़फ्तर में साक्षात्कार के लिए जाएँ वहा आप से हर बात अंग्रेजी में किया जाता है, अगर हमारी पाठ्यक्रम हिन्दी में हो जाएँ तो हमे ऐसा लगता है बहुत कुछ बदल जाएगा, मैं ऐसा नहीं कहता कि अंग्रेजी को पाठ्यक्रम से बाहर किया जाएँ,
X REPORT ABUSE Date 18-09-15 (11:57 AM)

sidheswar misra

हमने हिदी को राज्य भाषा के रूप में स्वीकार तो कर लिया लेकिन उसको शासन कि भाषा नही बनाया | केन्द्र कि जो भी नियुक्तिया संघ लॉक सेवा द्वारा होती है उसकी भाषा अँगरेजी है इस स्थित में कोई विद्यथि पहले अँगरेजी को पढ़ेगा | जहां तक गैर हिन्दी भाषा के भारती नागरिकों का प्रश्न है अगर उनको अपनी मातृ भाषा में परीछा देने का मौका देगें तो हिन्दी का भी विकास भी होगा | अफसोस होता है कि आज भी हिदी अनुवाद को मान्यता नही मिली है नही छेत्रि भाषा में भारत सरकार के जो भी सूचना ,आदेश ,कानून बनते है अँगरेजी में ही जारी होता है हिदी में उसका अनुवाद तो निकाल दिया जाता लिकिन लिख दिया जाता कि कानूनी विवाद में अँगरेजी ही मान्य होगा | इसलिए आप सब यह जान जाएँ ये जो हिन्दी विकास कि बात होती है वह् दुकान है जो कुछ सता लोभियो को लाभ देती है
X REPORT ABUSE Date 17-09-15 (07:10 PM)

Ajay kumar

विविधता वाले इस देश की सबसे बड़ी समस्‍या है- भाषायी एकता की। आजादी के इतने वर्षों बाद भी मिजोरम, नगालैड जैसे उत्‍तर-पूर्वी राज्‍य खुद को हिन्‍दी से नहीं जोड़ पाए हैं। वहाँ समय-समय पर हिन्‍दी विरोधी स्‍वर उठते रहते हैं। हम भले ही उनकी आवाज को अनसुना कर दें, लेकिन भाषा के स्‍तर पर आज भी देश एकमत नहीं है। उन्‍होंने कथित रूप से यह आवाज उठाई है कि- वे हिन्‍दी नहीं पढ़ना चाहते। अगर देखा जाए, तो यह विरोध निराधार भी नहीं। हिन्‍दी भाषी क्षेत्रों के साथ जिस तरह के दोयम दर्जे का व्‍यवहार होता है, उससे इंकार नहीं किया जा सकता। आए दिन उन पर हमले होते हैं, कई राज्‍यों में उन्‍हें हिन्‍दी भाषी क्षेत्र का निवासी होने का दंश झेलना पड़ता है। अपने ही देश में उनसे प्रवासियों जैसा बर्ताव किया जाता है।
X REPORT ABUSE Date 17-09-15 (11:46 AM)

परमानन्‍द शर्मा

जब तक सरकार पब्लिक स्‍कूलों की बाढ़ पर प्रतिबंध नहीं लगाती और सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं लाती तथा हाल ही के माननीय उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद के निर्णय " सभी सरकारी कर्मचारी, नेता अपने बच्‍चों की अनिवार्यत: सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाऐं" को पूरे देश में लागू नहीं करती, जब तक हिन्‍दी राष्‍ट्रभाषा अथवा केन्‍द्र की राजभाषा का गौरव हासिल नहीं कर सकती ।
X REPORT ABUSE Date 16-09-15 (12:48 PM)

मधु पुरोहित

जब तक आरक्षण के तहत योग्यता को अस्वीकार किया जाता रहेगा तब तक कोई भी हिंदी,हिन्दूऔर हिन्दुस्थान का सम्मान नहीं कर पायेगा। जब देश में योग्यता का अधिकार होगा ।आरक्षण को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा ।और हर गरीब व्यक्ति को संरक्षण मिलेगा। तभी हर नागरिक हिंदी ,हिन्दू और हिन्दुस्थान को अपने जीवन में मौखिक और लिखित रूप से स्थान दे पायेगा। जय भारतवर्ष।।
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (11:29 PM)

MANISH RAWAT

मैं आपसे सहमत हूँ मधु जी
X REPORT ABUSE Date 18-09-15 (01:28 PM)

मधु पुरोहित

जब तक आरक्षण के तहत योग्यता को अस्वीकार किया जाता रहेगा तब तक कोई भी हिंदी,हिन्दूऔर हिन्दुस्थान का सम्मान नहीं कर पायेगा। जब देश में योग्यता का अधिकार होगा ।आरक्षण को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा ।और हर गरीब व्यक्ति को संरक्षण मिलेगा। तभी हर नागरिक हिंदी ,हिन्दू और हिन्दुस्थान को अपने जीवन में मौखिक और लिखित रूप से स्थान दे पायेगा। जय भारतवर्ष।।
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (11:28 PM)

मधु पुरोहित

जब तक आरक्षण के तहत योग्यता को अस्वीकार किया जाता रहेगा तब तक कोई भी हिंदी,हिन्दूऔर हिन्दुस्थान का सम्मान नहीं कर पायेगा। जब देश में योग्यता का अधिकार होगा ।आरक्षण को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा ।और हर गरीब व्यक्ति को संरक्षण मिलेगा। तभी हर नागरिक हिंदी ,हिन्दू और हिन्दुस्थान को अपने जीवन में मौखिक और लिखित रूप से स्थान दे पायेगा। जय भारतवर्ष।।
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (11:28 PM)

मधु पुरोहित

जब तक आरक्षण के तहत योग्यता को अस्वीकार किया जाता रहेगा तब तक कोई भी हिंदी,हिन्दूऔर हिन्दुस्थान का सम्मान नहीं कर पायेगा। जब देश में योग्यता का अधिकार होगा ।आरक्षण को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा ।और हर गरीब व्यक्ति को संरक्षण मिलेगा। तभी हर नागरिक हिंदी ,हिन्दू और हिन्दुस्थान को अपने जीवन में मौखिक और लिखित रूप से स्थान दे पायेगा। जय भारतवर्ष।।
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (11:28 PM)

मधु पुरोहित

जब तक आरक्षण के तहत योग्यता को अस्वीकार किया जाता रहेगा तब तक कोई भी हिंदी,हिन्दूऔर हिन्दुस्थान का सम्मान नहीं कर पायेगा। जब देश में योग्यता का अधिकार होगा ।आरक्षण को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा ।और हर गरीब व्यक्ति को संरक्षण मिलेगा। तभी हर नागरिक हिंदी ,हिन्दू और हिन्दुस्थान को अपने जीवन में मौखिक और लिखित रूप से स्थान दे पायेगा। जय भारतवर्ष।।
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (11:27 PM)

मधु पुरोहित

जब तक आरक्षण के तहत योग्यता को अस्वीकार किया जाता रहेगा तब तक कोई भी हिंदी,हिन्दूऔर हिन्दुस्थान का सम्मान नहीं कर पायेगा। जब देश में योग्यता का अधिकार होगा ।आरक्षण को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा ।और हर गरीब व्यक्ति को संरक्षण मिलेगा। तभी हर नागरिक हिंदी ,हिन्दू और हिन्दुस्थान को अपने जीवन में मौखिक और लिखित रूप से स्थान दे पायेगा। जय भारतवर्ष।।
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (11:27 PM)

Vikram

हमारे देश में हिंदी भाषा को सभी कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर केवल हिंदी दिवस के दिन ही याद किया जाता है। यहां तक की संसद में भी अधिकतर काम व बहस अंग्रेजी में ही होती है। किसी भी भारतीय नागरिक को यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है या कोई अच्छी नोकरी करनी है तो उसे हिंदी आए ना आए अंग्रेजी जरुर आनी चाहिए। इंटरव्यू में प्रश्न भी लगभग अंग्रेजी में ही पूछे जाते हैं। लगभग सभी बडे लोग सार्वजनिक स्थानों पर अंग्रेजी में ही बात करना पसंद करते हैं। सभी लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में ही पढाना चाहते हैं। जो गरीब हैं, अंग्रेजी स्कूलों की फिस नहीं दे सकते केवल उनके बच्चे ही हिंदी स्कूल में पढते हैं। अब बताइये, कि क्या हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है? खाली हिंदी दिवस के समय हिंदी को याद कर लेने से वो हमारी राष्ट्र भाषा बन जायेगी क्या?
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (04:56 PM)

s.v.chaurasia

क्योंकि हिन्दी बोलने वाले ही जब तक पूरे मन से हिन्दी का सम्मान नही करेंगे तब तक यह संभव नही है.यहाँ सब हाथी जैसा है. खाने के और दिखाने के और. सारे जाने माने लोगो के बच्चों को हिन्दी नहीं आती.हिन्दी कार्यक्रम में भी अँगरेजी में बोलते हैं.हिन्दी गानों में हिस्सालेने वाले बड़े गर्व से कहते है उनको हिन्दी नहीं आती. सम्मेलन में हिन्दी बोलने हिन्दी में शोध पात्र लिखने वाले, हिन्दी पुस्टाक वालों की हिन्दी भाषी भी सम्मान नहीं करते. जब तक अपने ही अपनो को जगह नहीं देते हिन्दी को सम्मान नहीं मिलेगा. सम्मान मिलेगा तो हिन्दी दिवस मनाने की जरूरत नहीं रहेगी.
X REPORT ABUSE Date 15-09-15 (10:07 AM)

tarachand nargawe

क्योकि हिदी भाषा को हिन् भाषा माना गया यहा कि सरकारों ने ...उसे सही प्लतेफोर्म नही दिया गया.जन जन कि भाषा नही बनने दिया. दूसरी भाषा ओ को ज्यादा तव्व्वोजो दिया गया जैसे अंग्रेजी को क्योँकि लोगो के मन यह बैठा दी कि अँगरेजी पढने या लिखने से अच्छी नोकरी या पैकेज मिलेगा.देस विदेश में हिन्दी कि कोई पूछ पुरख नही है.उच्च पदो पर सिर्फ़ अँगरेजी माध्यम से ही पहुँचा जा सकता है. हिंदुस्तान के प्रशासनिक सत्ताधारी लोगो कि एच्छा शक्ति कि कमी से हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नही बन पायी.
X REPORT ABUSE Date 14-09-15 (06:57 PM)

MOHIT BISARIA

सारी सरकार चोर है ...
X REPORT ABUSE Date 14-09-15 (06:34 PM)

दिनेश चौहान

क्योंकि हमारे देश में कोई भी सरकार इस पर गंम्भीर नहीं है
X REPORT ABUSE Date 14-09-15 (05:54 PM)

सुरेन्द जिन्सी

अभी तक हमने अपने राष्ट्र को राष्ट्र नहीं समझा तो फिर राष्ट्रभाषा के होने को कैसे समझ सकते है।हमारे लिए राष्ट्र केवल गांव-शहर की गली या मोहल्ले में बने अपने-अपने घर है।
X REPORT ABUSE Date 13-09-15 (04:15 PM)

vkmishra

आज तक किसी सरकार ने पूरा प्रयास ही नही किया की हिन्दी राष्ट्रभाषा बने
X REPORT ABUSE Date 12-09-15 (10:12 PM)

Koshalesh Upadhyay

Hindi ko Rajbhasha Banane se Tatha Kathit Abhijat Varga ke logon ka vyavsay ya kahen ki profession me khalal parta ya phir unki dukandari jo Ek tarah ki Nyayalayon se lekar Hopitalo tak hai . Chinane ka dar hai. Agar Desh ke Nayalaya hindi me cases ki suvai suru kar de ton, desh me ek nai kranti ka janm sarthak ho jayega jise hindi ko rastra bhasha Banne se koi nahi rok sakega. Jab es U.P.S.C. me english anivayra hue hai tab se Hindi Bhasi kshetro ke avedak pichharane lage hain.
X REPORT ABUSE Date 12-09-15 (03:28 PM)