इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Rakesh Kumar Gupta

केन्द्र द्वारा बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज का ऐलान सिर्फ़ एक चुनावी जुमला है जो बिहार के लोगो को बरगलाने के लिए छोडा गया है | देखने की बात ये होगी कि भाजपा के कई चुनावी जुमलों को झेलने के बाद बिहार की जनता भाजपा/मोदी के झाँसे में आती है या नहीं?
X REPORT ABUSE Date 10-09-15 (09:34 AM)

umesh shukla

नो नो किसी भीकईमत पर बीजेपी को लाभ नही मिलेगा. जनता सब जानती है.
X REPORT ABUSE Date 27-08-15 (02:58 PM)

C

No because laptop is down in up S.p. on lok sabha election
X REPORT ABUSE Date 25-08-15 (03:48 PM)

Onkar Singh

BJP will get benefit.
X REPORT ABUSE Date 25-08-15 (12:46 PM)

AFTAB

मै तो सबसे कहूँगा................. चसमा उतारों फिर देखो यारों .....दुनिया नई है ........................
X REPORT ABUSE Date 25-08-15 (12:14 PM)

satish

जरूर फयादा मिलेगा
X REPORT ABUSE Date 24-08-15 (05:19 PM)

Deshpremi

Laloo, Mulayam and other regional party leaders have realized and they are afraid that Modi wave may vanish them completely so they have come together against BJP. People know how selfish these people have been for money and power. They play with people's sentimants to gain power. Can someone with Laloo be against corruption? Kejariwal and Nitish have shaken hands as per a saying "Dushman ka Dushman Dost". Why not kejriwal speak against Laloo this time? Where are his values? Bhaiyo, Modi ji in true spirit wants to develop Bihar. We all hope the people of Bihar now understand who is best for them.
X REPORT ABUSE Date 22-08-15 (11:02 PM)

r.k.mishra

Obviously party gets the benefit.
X REPORT ABUSE Date 22-08-15 (10:25 AM)

Prince kumar singh

कोई कुछ भी कहे इस पैकेज से बिहार का भला तो होगा ही इसका लाभ भाजपा को भी विधानसभा चुनाव में मिलेगा. सभी नेता को समझना चाहिए कि ये 1995 का बिहार नही 2015 का बिहार है इस लिए बेकार कि बातों को मुद्दा बनाने से काम नही चलेगा आज का बिहार विकास कि बात करना चाहता है गर्व से कहना चाहता है कि मै बिहरी हूँ
X REPORT ABUSE Date 22-08-15 (03:56 AM)

Prashant

बिल्कुल मिलेगा . इस लिए ही तो पैकेज चुनाव के ज़रा पहले दिया गया . दरअसल हर केंद्रीय सरकार , देश के धन को पुश्तैनी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करते हैं . आजादी के बाद से लगभग हर केन्द्र / राज्य सरकार ने चुनावों के पहले ख़जाना खोला है .
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (10:24 PM)

Himmat Joshi

लाभ मिलें या हानी, यश मिलें या अपयश, जय्हो या पराजय भाजपा अपने क्रम पर दृढ़ता से डटी है ! सोचना तो मतदाता को है जो अब तक गाफिल रहे, जातिवाद के कुचक्र में फँसे रहे.
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (07:46 PM)

Bhupender Joshi

अगर मोदी जी बिहार के लिए इस पेकज का ऐलान भी नही करते तब भी भारतीय जनता पार्टी कि जीत वहा सुनिश्चित थी.. वहा साँप और नेवले गलबहियाँ कर रहे हे..जो बिहार कि जनता को दिखे भी दे रहा हे,और उनकी समज में भी आ रहा हे..जनता इन अव्सर्वादियो को घर बैठा देगी.. यह बात तय हे..
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (05:53 PM)

Dr. Rakesh Kumar Karn

Yes , BJP will get benefit of it.
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (02:48 PM)

priyanka

Hame BJP ko ak mauka dena chahiye
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (02:26 PM)

D B S SENGAR

अभी हाल ही में बिहार दोरे के समय मोदी जी ने जो बिहार कि तरक्की के लिए सवा लाख करोड़ के पकेजे कि दिया हे उस पर विपक्ष टीका तिपडी कर पुरे मामले को विवादित बनाने में लगा हे..पकेजे देने का ऐलान ठीक चुनावों के पहले किया गया हे इसलिए इस पर विवाद किया जां रहा हे..जबकि मोदी जी लगभग अपने हर भाषण में ये कहते आए हे कि देश का पूर्वी हिस्सा विक्ष में पिछड़ा हुआ हे और उनकी प्राथमिकता भी इस हिस्से में विकाश लाना हे, आज जो इस पकजे कि आलोचना कर रहे हे.उन्हीं कि ये माँग बहुत पुरानि हे..देस कि पिछली सरकार से भी इन्होंने इस बारे में गुजरिस कि थी जो उन्होंने इन्हे एक छोटा सा टुकड़ा लेकर तड़का दिया था. मेरी समज में तो एक ही बात आ रही हे वो हे देश के तमाम दल मिलकर कैसे भी मोदी सरकार को बदनाम कर अपनी ''बेरोजगारी'' दूर् करना चाहते हे.. कैसे भी मोदी जी अपना कम नही कर सके ये ही उनका एक सूत्री लक्ष्य हे..और इसके सिवास कुछ भी नही..
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (02:21 PM)

ashokpandey

यह सब राज्नितिक स्टंट है/ जनता सब जानती है/
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (12:01 PM)

c.s.tiwari

केन्द्र द्वारा बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने के बाद भाजपा को विधानसभा चुनाव में लाभ मिलेगा. ab bihar ke janata ko sochana hai ki apane rajya ka vikas chahiye ya nahi . agar vikas chahiye to bjp ko jitaye varana esa mauka fir nahi milane wala.
X REPORT ABUSE Date 19-08-15 (05:43 PM)

Raja

भाई जी आप कहा सपनों मै जा रहे है पार्टी सपना दिखती है हकीकत कुछ और होता है बीजेपी कि सरकार ने आम बजट में तो बिहार को मिलने वाली आर्थिक पैकेज में कटौती कि थी.शायद इसलिए कि चुनाव के समय इसतरह से विशेष आर्थिक पैकेज देकर जनता को बेवकूफ़ बनाया जाय.हमे तो इतना पता है कि यदि केन्द्र किसी राज्य कि मदद या विकस कराना चाहता है तो इसके लिए राज्य में उसी कि सरकार हो ऐसा जरूरी नही है.इसको समझने के लिए हम एमपी,राजस्थान,गुजरात,जैसे राज्यों को देख् सकते है. जहाँ केन्द्र में कोंग्रेस और राज्य में बीजेपी कि सरकार होने के बावजूद इन राज्यों ने अपना विकास किया. जनता तो सिर्फ़ अपना विकास चाहती है चाहे सरकार में कोई भी दल हो.समस्या बहुत ज्यादा है. सत्ता के लिए एक दुसरे पर दोस लगाने के बजाय विकास पर ध्यान देना चाहिए .अगर आपने विकास किया तो इस बार नही तो अगली बार आप कि सरकार जरूर बन जाएँगी. घोषणाओ से कुछ नही होता . इसको जमीन पर उतरना जरूरी है.
X REPORT ABUSE Date 21-08-15 (10:10 AM)

Pawan Kumar

आज बीजेपी को इतना कुछ करने की क्या जरूरत पड़ गई की इतना बड़ा बिहार के लिए पैकेज बना डाले, इससे पहले के भी तो सरकार थे, या मोदी जी भी तो पिछले १ साल से जयदा दिन से तो सत्ता मे है तो पहले क्यों नहीं ये काम किये, आज ही क्यों? सरकार जितना भी घोसना किया है वो क्या जनता तक पहुंच पायेगा? यदि हां तो कैसे? कियोंकि लोकल नेता और उसके गुंडे तो पहले से ही प्लान कर के रख लेते है की इस पैसे के नाम पर कैसे खर्च किया जय और दिखाया जय, सरकार तो ये करना चाहिए की ब्लॉक लेवल अफसर को निगरानी करनी चाहिए और उसे फिजिकली गाऊँ गाऊँ भेजना चाहिए और पता लगाना चाहिए की वो जो भी पैसे दे रहे है क्या सही लोग तो जा रहे है या नहीं, वहाँ तो जिसके पास दस भिघा खेती दस भैंसे है उसे भी पैसे दिए जा रहे मजदूर के तरह इस हालत में तो गरीब वइसे ही रह जायेंगे जैसे लोकल नेता और उसके गुंडे चाहते है इस मुद्दे को सरकार को पहले निगरानी करनी चाहिए के ये पैसे कैसे उपयोग किया जय कहाँ उपयोग किया जय ना की गुंडा लोगो के मनमानी होने दिया जय.
X REPORT ABUSE Date 19-08-15 (02:47 PM)

AFTAB

बीजेपी कि सरकार ने आम बजट में तो बिहार को मिलने वाली आर्थिक पैकेज में कटौती कि थी.शायद इसलिए कि चुनाव के समय इसतरह से विशेष आर्थिक पैकेज देकर जनता को बेवकूफ़ बनाया जाय.हमे तो इतना पता है कि यदि केन्द्र किसी राज्य कि मदद या विकस कराना चाहता है तो इसके लिए राज्य में उसी कि सरकार हो ऐसा जरूरी नही है.इसको समझने के लिए हम एमपी,राजस्थान,गुजरात,जैसे राज्यों को देख् सकते है. जहाँ केन्द्र में कोंग्रेस और राज्य में बीजेपी कि सरकार होने के बावजूद इन राज्यों ने अपना विकास किया. जनता तो सिर्फ़ अपना विकास चाहती है चाहे सरकार में कोई भी दल हो.समस्या बहुत ज्यादा है. सत्ता के लिए एक दुसरे पर दोस लगाने के बजाय विकास पर ध्यान देना चाहिए .अगर आपने विकास किया तो इस बार नही तो अगली बार आप कि सरकार जरूर बन जाएँगी. घोषणाओ से कुछ नही होता . इसको जमीन पर उतरना जरूरी है.
X REPORT ABUSE Date 19-08-15 (11:39 AM)