इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Deshpremi

केजरीवाल देश की राजनीति में आज कल राहु का रोल अदा कर रहे हैं। देश में एक अच्छी और स्थिर सरकार हो यह वह नही चाहते। अन्ना जी का दामन पकड़कर देश के हीरो बनने वाले केजरीवाल अब देश को क्या मजधार मे डालना चाहते है? जब उन्हे पता है कि कांग्रेस का सत्ता में आना नामुमकिन है और बीजेपी को वह ग्रहण लगा रहे हैं तो वह त्रिशंकु सरकार बनवाकर कहीं भी आम आदमी का भला नही कर रहे।
X REPORT ABUSE Date 09-03-14 (04:39 PM)

himmat joshi

माफ करें यहाँ सम्विधान भी मूक है.यहाँ मतदाता गाफिल और स्तब्ध है. उसे मूर्ख बनाने में इन महानुभावो ने कोई कसर न छोड़ी.
X REPORT ABUSE Date 07-03-14 (01:33 PM)

Rakesh Kumar Gupta

लोकसभा और विधानसभाओं में अराजक स्थिति के लिए देश की जनता जिम्मेदार है, जो सच्चे, ईमानदार एवं धैर्यवान प्रतिनिधि का चुनाव नही कर पाती है क्योंकि लोकतंत्र में देश की असली मालिक देश की जनता ही होती है जो किसी व्यक्ति को राजनेता बनाती है | राजनेता तो वास्तव में जनता के सेवक होते हैं और सेवकों को अपने नियंत्रण में एवं उनकी लगाम कसकर रखना मालिक की ही ज़िम्मेदारी होती है | यदि चुनाव के समय देश की जनता वोट देने के लिए अपने घर से बाहर नही निकलेगी और राजनेता का चुनाव होने के बाद उसे पाँच साल तक कोसने की जो परम्परा बन गई है, उसका अंजाम लोकसभा और विधानसभाओं में अराजक स्थिति के रुप में ही सामने आयेगा |
X REPORT ABUSE Date 20-02-14 (10:22 AM)

D B S SENGAR

देश में लोक सभा और प्रदेशों कि विधान सभा में बड़ रही हिंसक घटनाओं के लिए देश के राजनैतिक दल ही जिम्मेदार हे जो ऐसे लोगो को अपनी पार्टियों में समिल करते हे जिन्हें ना तो संसदीय परंपराओं का ज्ञान होता हे और ना उसकी मर्यादा का भान, उनका धनबल ही पार्टियों कि पहेली प्राथमिकता होती हे और उसके सामने सभी बातें नगन्य हो जाती हे, जब तक ऐसे लोगो से राजनैतिक दल किनारा नही करेंगे तब तक प्रजातंत्र के ये मन्दिर यु ही कलंकित होते रेहेंगे
X REPORT ABUSE Date 19-02-14 (06:13 PM)