सरकार बनाने से पहले उन्होने जनता की राय ली थी तब उन्हे इस्तीफा देने से पूर्व भी लोगो से मशविरा करना था. इससे उन्हें सही कदम उठाने में मदद मिलती साथ ही जनता क्ा रुख भी पता लग जाता. इससे एक फायदा यह भी होता कि आगे की चुनावी रणनीति बनाने भी "आप" को मदद मिलती.....*महेश नेनावा, 182, इंद्रपुरी कॉलोनी, इंदौर.