इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Deshpremi

केजरीवाल देश की राजनीति में आज कल राहु का रोल अदा कर रहे हैं। देश में एक अच्छी और स्थिर सरकार हो यह वह नही चाहते। अन्ना जी का दामन पकड़कर देश के हीरो बनने वाले केजरीवाल अब देश को क्या मजधार मे डालना चाहते है? जब उन्हे पता है कि कांग्रेस का सत्ता में आना नामुमकिन है और बीजेपी को वह ग्रहण लगा रहे हैं तो वह त्रिशंकु सरकार बनवाकर कहीं भी आम आदमी का भला नही कर रहे होंगे।
X REPORT ABUSE Date 09-03-14 (04:59 PM)

Deshpremi

केजरीवाल अब कांग्रेस के शतरंज के प्यादे बन गए हैं। वह और उनकी पार्टी केवल शोर शराबे में लगी हुए हैं। केवल दूसरों पर दोषारोपण कर देने से देश का कोई भला नही होने वाला। अब समय है कि हम अपने वोट का सदुपयोग करें और माननीय मोदी जी को देश की बागडोर सौंपे। जय हिंद
X REPORT ABUSE Date 09-03-14 (04:58 PM)

himmat joshi

दिल्ली ने उन्हें अपना दिल दे दिया अब कब तक वे उसे तोडते रहेंगे.
X REPORT ABUSE Date 07-03-14 (01:35 PM)

rawat devendra

yes
X REPORT ABUSE Date 25-02-14 (05:48 PM)

Sanjay

अ‍ब आप पर भरोसा नही कर सकती है जनता.
X REPORT ABUSE Date 18-02-14 (04:07 AM)

BHUPENDER JOSHI

देश में वैसे कई दुसरे दल भी हे जो सिर्फ़ अपनी सुविधा कि राजनीति करते हे,कहने को वो कांग्रेस के विरोधी हे पर जब तब अपने निजी फायदे के लिए कांग्रेस कि ही गोद में बैठ जाया करते हे उनके नाम बताने कि भी जरूरत अब नही लोग उन्हें जानते हे इसि तरह ये भी सिर्फ़ मोदी जी का रास्ता रोकने के लिए ही मैदान में हे और इन्हे प्रत्यक्ष या अपत्यक्श कांग्रेस का ही भला करना हे,/
X REPORT ABUSE Date 17-02-14 (06:26 PM)

Rakesh Kumar Gupta

आप पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में भारी अन्तर है | इन लोगो ने दिल्ली की जनता का विश्वास तोडकर मैदान से भाग खडे हुए हैं | लोकतंत्र में राजनेता से विरोधी पक्ष के विचारों का सम्मान करने एवं उनके सही विचारो को आत्मसात करने का धैर्य होने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन केजरीवाल ने देश की लोकतांत्रिक राजनीति के इतिहास में सिर्फ़ एक ज़िद्दी एवं तानासाह नेता के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है |
X REPORT ABUSE Date 17-02-14 (04:27 PM)

sonu,

अरविंद इज़ हीरो दुबारा आयेंगा जनता कि जीत है उसकी जीत. ,
X REPORT ABUSE Date 16-02-14 (08:25 AM)

sonu

बिलकुल
X REPORT ABUSE Date 16-02-14 (08:23 AM)

uj

अरविंद केरज्रिवल 48 दिन तक दिल्ली कि सरकार तक नही चला सका अब वो लॉक सभा इलेक्शन कि tayaari कर रहा है और देश चलाने का सपना देख् रहा है. ये एक मास्टर stroke है. लोगो कि sympathy लेने कि बाद में क्या भरोसा फिर जब मन करे सरकार में आने के बाद कभी भी resignation दे देगा क्या भरोसा...ये सिर्फ़ bjp के वोट कटेगा. फैले भी इसने कहा था कि मुजे मेरे बच्चों कि कसम में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का सुप्पोएर्त नही लूँगा फिर उसने ऐसा क्यूँ किया? ये आदमी अपनी बात पर टिकने वाला नही है...इस पर और कांग्रेस पर भरोसा नही कर सकते.
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (11:15 PM)

Mahesh Nenava

केजरीवाल की पार्टी को जन समर्थन मिलेंगा या नहीं मिलेगा ये बाद की बात है हाल-फिलहाल तो "राष्ट्रपति शासन" की उम्मीद से काँग्रेस को ही फायदा होगा क्योकि उसकी सरकार न होकर भी उसी की हुकूमत रहेगी दिल्ली में.*महेश नेनावा.
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (10:42 PM)

Mahesh Nenava

सरकार बनाने से पहले उन्होने जनता की राय ली थी तब उन्हे इस्तीफा देने से पूर्व भी लोगो से मशविरा करना था. इससे उन्हें सही कदम उठाने में मदद मिलती साथ ही जनता क्ा रुख भी पता लग जाता. इससे एक फायदा यह भी होता कि आगे की चुनावी रणनीति बनाने भी "आप" को मदद मिलती.....*महेश नेनावा, 182, इंद्रपुरी कॉलोनी, इंदौर.
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (10:37 PM)

D B S SENGAR

48 दिनों ''आप'' दल के राजधानी पर शासन करके अपनी शाख ही खोई हे, जो लोग इनकी पार्टी में आना चाह रहे थे अब वो इनके हाल देख् कर पुनर्विचार करने लगे हे, मुझे नही लगता कि राजधानी के लोग इन्हे वापस लाकर फिर से इसी तरह कि बचकाना राजनीति करने का इन्हे एक और मौका देंगे,
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (02:59 PM)

sandeep chawrey

कीज्ररिवाल को समर्थन देना चाहिए मतदाताओं को. ये सही है कि उन्हें अभी रज्नितिक समझ नही है वे जाडूना कि लकड़ी घुमकर व्यवस्था एकदम नही सुधार सकते लेकिन उन्होंने ऐसा करने का साहस दिखाया. ईमानदार राज्नितिक व्यवस्था बन सकती है ये तो उन्होंने बता दिया
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (01:43 PM)

kuldeep

निश्चित रूप से मिलेगा । उसकी मांग और इरादे दोनों ही जनभावनाओं के अनुरूप है और आम आवाम का प्रतिनिधित्व करते है। जनता कब तक संसद और विधानसभाओं में बीजेपी और कांग्रेस की सडक चाप हरकते झेलेगी
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (01:09 PM)

charanjeet

नही अरविन्द केजरीवाल की पार्टी को फिर से इतना जनसमर्थन नही मिल पाएगा
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (12:56 PM)

jitendra yadav

अरविंद रुपी सूरज डूबा नही है ये और चमकेगा.
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (08:02 AM)

varshney laxmi

हा मिलेगा
X REPORT ABUSE Date 15-02-14 (06:49 AM)