सत्ताधारी सरकार पर घोटाले, अपराधी नेताओं को बचाने के लिये बिल लाना, महगाई जैसी विक्राल स्थिति से नहीं निपटने के बाबजुद भी सत्ता में बने रहना, इसके लिये भातीय जनता इस दुख को सदा याद रखेगी । श्री केजरीवाल जी जैसे नेता का मुख्य मंत्री बनना भी एक यादगार इतिहास है परन्तु यह दुहराई गई है । क्योंकि एन.टी.रामाराव ऐसी ही एक इतिहास बना चुके है ।