इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

hlk joshi

नही.और लालु पैदा होंगे.इस बारे में हमारी जमीन काफी उपजाऊ जो है.
X REPORT ABUSE Date 26-10-13 (12:19 PM)

L.C.Arora

What will happen if Lalu Yadav and many of his colleagues have been sent behind the bars. Laws should be enacted for speedy trials and immediate verdicts should be given. Let all other ministers be also interrogated by the CBI and let the truth should come out. Now after spending years in jail by Lalu Yadav his career would almost come to an end. It is a lesson for certain others in power.
X REPORT ABUSE Date 15-10-13 (11:22 AM)

Rakesh Kumar Gupta

महात्मा गांधी ने कहा था कि “घृणा अपराध से करो, अपराधी से नहीं” । इसलिये हमें लालू यादव की बजाय भ्रष्टाचार के खात्मे पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिये । लालू यादव के राजनीतिक कैरियर का अंत होगा या नहीं, इसका निर्णय तो बिहार एवं देश की जनता करेगी जो लोकतंत्र में देश की असली मालिक है ।
X REPORT ABUSE Date 07-10-13 (09:44 AM)

BHUPENDER JOSHI

जिस बड़ी रकम का इन्होंने गोलमाल किया था उसके सामने ये सजा कुछ भी नही हे,कॉर्ट को इनकी समस्त सम्पति राज्सात करने आदेश कि देना था,लालु जैसे नेता सिर्फ़ जात बिरादरी कि राजनीति करते हे,और उनकी स्वकरिता सिर्फ़ यादव वोटों तक ही थी, कुछ समय के लिए मीडिया ने उन्हें मेनेग्मेंट गुरु कि उपाधि भी दे डाली, जबकि रैलवे के लिए उन्होंने ऐसा कोई काम भी नही किया था, सिर्फ़ किराया नही बदाने को महा मंडित किया गया जिसका खामियाजा रेलवे आज भुगत रही हे,मेरी नजर में तो इस देश में एक ही श्रेस्थ रेल मंत्री हुए हे वो थे श्री लाल बहादुर जी, जिन्होंने सिर्फ़ एक रेल दुर्घटना पर अपने पद पर रहने से इनकार कर दिया था,
X REPORT ABUSE Date 04-10-13 (01:05 PM)

surendra

लालू जेसे नेताओ सजा होनी चहिय,इन्होंने देश के साथ ,जनता के साथ गदारी की ह/ इन लोगो के पास पैसा भुहुत जनता को फ़ीर खरीदलेगे
X REPORT ABUSE Date 03-10-13 (05:19 PM)

Harish Bisht

लालू का ये हाल तो होना ही था. लेकिन ये भी सत्य है कि उनका जनाधार चारा घोटालों से बहुत अछा था. शहाबुद्दीन ने भी लालू का राजनीतिक करियर समाप्त करने के लिए एक दीमक का कम किया. में सोच ये रहा हूँ कि ये फैसला 17 साल बाद और लोक्सभा इलेक्शन के नजदीक क्यों आया और नितीश भी दोषी था उस पर कैश क्यों नही हुआ. मुझे तो कोंग्रेश की घटिया राजनीति लगती है.
X REPORT ABUSE Date 03-10-13 (05:04 PM)

D B S SENGAR

लालु का कभी गंभीर राजनीति में विश्वास ही नही रहा, जय प्रकाशनारायण का अनुयायी बताने वाले इस मश्खरे नेता का इनकी रीति नीति से दूर दूर तक कोई भी वास्ता नही रहा लालु ने हमेशा व्यक्तिगत स्वार्थ कि राजनीति कि उन्होंने गरीबों का मसीहा बनने का स्वाँग तो बहुत किया पर हमेशा उनको छला ही, लालु ने वंशवाद फैलाने में कभी संकोच नही किया,अपनी जेल यात्रा के समय उन्होंने अपनी पाँचवीं तक पड़ी बीबी को मुख्य मंत्री बनवाकर अप्रत्यक्ष में सत्ता सूख भोगा ऐसे धूर्त नेता के भारतीय राजनीति के पटल पर नही दिखाई देने से कोई बहुत बड़ी हानि तो होने से रही,रही उनके राज् नितिक भविश कि तो अब आम आदमी थोड़ा समज़ दार हो गया हे और अब ऐसे चोचलेबाज नेताओं से वह मनोरंजन तो कर सकता हे पर उन्हें अपना रेह्नुमा नही बना सकता/
X REPORT ABUSE Date 03-10-13 (04:02 PM)