इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

shantilal agarwal

श्री आडवाणी जी ने नितिश को पिन मारि थी. आडवाणी जी को आज भी अगर भाजपा प्रधन मंत्री का उमेद्वार घोषित कर दे तो सब ठीक होगा. अगर ऐसा ना हुआ तो ये आदमी भाजपा का बहोत नुकसान देंगा और कोंग्रेस् को फयेदा. भविष्य में आप देख् लेना.
X REPORT ABUSE Date 25-06-13 (06:50 PM)

tillu

नितीश कुमार ने जो भी किया ही उसमें उसका अपना फअयदा हए न कि जनता का, मुझे लगता ही कि की नितीश कुमार ये सब दिखअबा कर रहा हए, लोकसभा चुनअब के बाद राजग में नितीश कुमार कि जड्यू पार्टी मिल जयेगी..............
X REPORT ABUSE Date 19-06-13 (02:34 PM)

BHUPENDER JOSHI

मुझे कोई समझदार एक पार्टी का नाम बता दे जो "धर्म' कि राजनीति नही करती हो और पुरी तरह "धर्म निरपेक्ष" हो, ये तो वो बात हो गई कि"गुल्गले खाएँ और गुड़ से परहेज़ करे"
X REPORT ABUSE Date 18-06-13 (05:42 PM)

D B S SENGAR

नितीश कुमार को 17 साल लग गए भारतीय जनता पार्टी को समझने कि ये पार्टी तो 'सांप्रदायिक' हे. हमारे देश में आजकल एक सगल चला हे कि आप या आपकी पार्टी चाहे वोटों कि राजनीति करे आप सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी को सांप्रदायिक कहाँ कर गाली बाकौ आप देश के सबसे बड़े "धर्म निरपेक्ष'" हाल ही में हमारे प्रधान मंत्री जी ने कहा था दुनिया हम पर हँस रही हे, श्रीमान आप एक 86 साल के अतिवरिस्ठ को 'श्रम मंत्री" बनाओगे तो लोग हसेगे भी और आश्चर्य भी करेगें.86 साल का कोई वुजुर्ग कैसे मंत्री हो सकता हे सिर्फ़ ये हमारे देश में और मन मोहनजी के राज्य में ही हो सकता हे,वो भी इसलिए कि कुछ जाट वोट पार्टी को मिल जाए,और दूसरी बात मोदी जी वो नेता नही जो घबरा कर अपने कदम पीछे खीँच ले,अब देश सिर्फ़ मोदी और सिर्फ़ मोदी चाहता हे,बाकी कोई दलिल नही बहुत हो चुका धर्त्म निरपेक्ष और साम्प्रदातयिक्ता का बेदंगा राग अब देश जान चुका और देख् चुका हे कैसे वोटों के लिए समाज को बाँटा जाता हे, मेरे मुस्लिम दोस्तों का भी येहि कहना हे कि अब कि बार मोदी जी को देश का मुखिया बन जाना चाहिए
X REPORT ABUSE Date 18-06-13 (05:24 PM)

Rakesh Kumar Gupta

भाजपा जैसी संकुचित्‌ एवं सांप्रदायिक पार्टी के साथ जे.डी.(यू) जैसे धर्मनिरपेक्ष दल का गठबंधन सिर्फ़ एक राजनीतिक मज़बूरी थी और इस अप्राकृतिक गठबंधन का अंत इसी तरह से होना निश्चित था | जब अटल एवं आडवाणी जैसे लोग भाजपा जैसी सांप्रदायिक एवं संकुचित सोच वाली पार्टी को सत्ता में नही ला सके तो मोदी, जो अभी खुलेआम मैंदान में उतरे भी नहीं हैं, इसे सत्त्ता में कभी भी नही ला सकते हैं | मोदी के गुब्बारे की हवा तो नितीश ने ही निकाल दी है और बाकी हवा चुनाव आने तक एन.डी.ए. के बाकी दल निकाल देंगे | शायद अपनी असलियत पहचानकर ही मोदी गुजरात के सी.एम. का पद छोडकर खुलेआम राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं |
X REPORT ABUSE Date 17-06-13 (02:11 PM)

Deshpremi

Nanendra Modi is going to be the next Prime Minister of India. This country needs him badly. If he has to be the destiny of India then nobody be it Nitish or Congress can stop him. Namo Namo Jai Jai.
X REPORT ABUSE Date 16-06-13 (11:23 PM)

Deshpremi

नितीश ने यह कदम उठाकार दिखा दिया कि वह् भी राजनितिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकते है कुछ वोटों के लिए ये नेता देश के हित की बलि दे देते है.
X REPORT ABUSE Date 16-06-13 (11:18 PM)