इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Hemant

When the Elephant walks, Dog barks. Narendra Modi is now an Elephant.
X REPORT ABUSE Date 16-06-13 (11:31 PM)

rajendra teotia

क्योंकि कुछ स्वार्थी नेता जो नरेंद्र मोदी से ईर्शा करते हैं तथा डरते हैं कि मोदी अगर प्रधान मंत्री बन गये तो उनका क्या होगा
X REPORT ABUSE Date 13-06-13 (11:42 PM)

BHUPENDER JOSHI

मोदी जी को कुछ वेव्कुफ लोग तानाशाह और ना जाने क्या क्या उजुल फुजुल कह रहे हे,अरे भाई देश कि आजादी के बाद अगर देश में कोई सबसे बड़ा तानाशाह हुआ हे तो वो थी इंदिरा गाँधी,अभी तो मोदी जी प्रधान मंत्री बने भी नही हे अभी से इन लोगो को प्रशव पीड़ा हो रही हे.वो चाहे जो हो पर मन मोहन सिंह से तो बेहतर ही होगे
X REPORT ABUSE Date 11-06-13 (05:57 PM)

D B S SENGAR

मेरी समाज में एक बात नही आती कि क्या गुजरात में एक ही दंगा हुआ हे 2002 में उसके पहले भी दंगे हुए हे 1969 में और तब 5000 लोग मारे गए थे तब मुख्य मंती थे कांग्रेस के हितेंद्र देसाई, मोदी के पीछे कुत्तों से भोक्ने वालों को क्या ये सब दिखाए नही देता,आज देश और देश के बाहर कोई सबसे लोक्प्रिया नेता हे तो वो हे मोदी बाकी सब उनसे बहुत पिछे हे,
X REPORT ABUSE Date 11-06-13 (05:51 PM)

Rakesh Kumar Gupta

मोदी की सोच संकुचित एवं सांप्रदायिक है | इसी छवि के कारण भाजपा सर्वसम्मति से मोदी का नेतृत्व स्वीकार नही कर पा रही है | मोदी, गुजरात राज्य एवं देश, दोनों का अकेले ही एक-साथ नेतृत्व करना चाहते हैं क्योंकि "एक व्यक्ति-एक पद" ही लोकतंत्र को मज़बूत करता है | यदि मोदी, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनना चाहते हैं तो उन्हें तत्काल मुख्यमन्त्री का पद छोड़ देना चाहिये और भाजपा द्वारा सर्जित "पी.एम. इन वेटिंग" का पद स्वीकार करके आडवानी की राह् पर निकल पडना चाहिये |
X REPORT ABUSE Date 11-06-13 (03:27 PM)

vish

यादें याद आती हैं - भाजपा की यह अंदरूनी कल्व्ह, अन्दर ही अन्दर एक दुसरे से काटना लड़ना, सिर्फ़ एक बात ही दर्शाती है, यह नारा “ कांगेस हटो देश बचाओ” ऐसा नही होगा - बस कांगेस शरतिया जीतेगी और - पिछली बार की तरह इस बार फिर यह आडवाणी सिर्फ़ मुँह देखते रह जायंगे - पिछले चुनाव मैं आडवाणी ने मनमोहन लिए कितना कुछ बोला था - और आडवाणी की जुब बुरी तरह हर हुईना थी - आडवाणी अपना मुँह दीखने लायक तक नही रहे थे “भाजपा को एक भारत से बाहर की गोरी या गोरा चहियें जैसा कि कांगेस के पास है जो आज भारत के प्रधन मन्त्री को, कांग्रेस् को और सब पार्टी वालों को कंट्रोल करती है, एक मिसाल है”
X REPORT ABUSE Date 11-06-13 (06:37 AM)

SARVESH SINGH

क्योकि भाजपा के बड़े नेताओं को डर लग रहा है कि कही उनका भविषय खराब ना हो जाए
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (03:58 PM)

Jyotsna Kopergaonkar

मोदी पर सर्वसमति नही बनने का सबसे बड़ा कारण उनकी ही पार्टी के पुराने नेता जो प्रधानमंत्री नही बन पाए है वो इस बात को पचा नही पा रहे है !
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (03:32 PM)

Dilip Marathe

मोदी के नाम पर भाजपा में सर्वसमति नही बनने का सबसे बड़ा कारण राजग में उनके नाम पर सर्वसम्मति नही होना है एवम्‌ यदि भाजपा 2014 में केन्द्र में सत्ता में आना चाहती है तो उसे सर्वप्रथम राजग से घटक दलों को एक रखना होगा जो कि मोदी के नाम पर कदापि संभव नही है एवम्‌ इसका अप्रत्यक्ष रुप से फायदा सम्प्रग को ही होता दिख रहा है
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (01:16 PM)

N.K.Tiwari

यह एक लॉक तांत्रिक दल हे जिसमे पार्टी मीतिंग से निर्णय लिए जाते हे/ एक दल फेसा भी जो सिर्फ़ वंश वाद पर ही टिका हे/ माताजी अध्य्ख्य वा पूत्र उपाध्य्ख्य ओर वे प्रधान मंत्री भी बनाये जाने कि उम्मीदवार भी हे/ जिन लोगो को मोदी पसंद नही थे वे नही आए फिर पार्टी ने मोदी को जिम्मेदारि देदी/क्या काँग्रेस ,मायावती, मुलायम ऐसा कर सकते हे नही सर्वसम्मति तो सिर्फ़ तानाशाही में बन सकती हे/
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (11:49 AM)

akash rai mp.

मोदी जी की बदती लोकप्रियता को कुछ नेता पचा नही पा रहे है.. पर जब अनुशासन का डंडा चलेगा तो सब ठीक हो जयेगा !
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (09:12 AM)

akash rai mp.

माडुरेटर से निबेदन है कि यह विचार शीर्षक से हटकर गलती से से पोस्ट हो गया है , जिसे डिलीट करने का कष्ट करें !
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (08:58 AM)

akash rai mp.

जिया की हमशक्ल फैन जेसिका को जिया की मौत पर आत्महत्या न कर जिया की आत्मा को शान्ति प्रदान करने जिया कि अधूरी पड़ी फिल्में पूरी करने बालीबुड में ट्राय करना चाहिए था !
X REPORT ABUSE Date 10-06-13 (08:54 AM)

Anurag Pare

नरेन्द्र मोदी उन सब नेताओं को पछाड़कर आगे हो गए है जिन्हें केन्द्र की राजनीति में वर्षो हो गए है और कई नेता केवल अपनी दुकानदारी चला रहे है लेकिन देश में हुए सर्वे में साबित हो गया कि वे ही वास्तविक प्रधानमंत्री के दावेदार है इससे उन नेताओं की महत्वाकांक्षाओं पर कुठाराघात हुआ है और उनके अहम् टकराने से यह स्थिति बनी है.
X REPORT ABUSE Date 09-06-13 (05:53 PM)

Amit kumar

Adwani ke man me pm banne ki laalsa hai pichle chunaw me bjp ka bantadhar karaya phir bhi lalach janahi rahi hai shri modi ji hi pm pad ke kabil. Adwani ko bjp se barkhast kar dena chahye:p
X REPORT ABUSE Date 09-06-13 (11:58 AM)

Amit

kyu ki BJP jitna hi nahi Chati
X REPORT ABUSE Date 09-06-13 (10:33 AM)

Sunil Kumar Tiwari

I think Shri Narendra Modi is very very very good condidate of Prime minster of India I want see to him as a Prime Minister of India than our India will Improve very good. I pray to god give a chance for Prime Minister post to Shri Narendra Modi ji Sunil Kumar Tiwari Chennai
X REPORT ABUSE Date 08-06-13 (07:15 PM)

D B S SENGAR

देश कि अधिकांश राजनीतिक दलों में सिर्फ़ एक सक्श को ही पार्टी माना जाता हे,उसी के आदेश को सर्व्मान्य माना जाता हे,इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नही हे, एक पोस्टर लगाने वाला सामन्य कार्यकर्ता 'पार्टी अध्यक्ष बन सकता हे, जबकि दूसरी पार्टी में ये अम्भव हे,इसलिए मोदी जी के मामले में भी पक्ष और विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हे, जो एक "जिंदा'" पार्टी के सबूत हे,हम पहले भी देख् चुके हे उन दलों में लोग तब तक ही रहे तब तक सत्ता थी सता खत्म इनकी वफादारी खत्म,जबकि भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नही हे,और भारतीय जनता पार्टी के विरोधी इन सब बातों से खुश हो रहे हे तो वे लोग सिर्फ़ '' बंधुवा मजदूर'" से ज्यादा अपनी औकात भी नही रखते
X REPORT ABUSE Date 08-06-13 (06:31 PM)

vinod kumar gehlot

l.k. adavani want pm he is oppose modi but modi is only real pm candidate in BJP
X REPORT ABUSE Date 08-06-13 (05:53 PM)