हम भारत वासी दुआ करने के लिए ही शायद धरती पर आए हे, हाल ही पुरे देश ने एक होनहार बेटी दामनि के लिए दुआ कि फिर एक और नन्हीं सी बेटी गुड़िया के लिए दुआ की, अब हम फिर से एक भारतीय जो पाकिस्तान में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहा हे सबर् जीत के लिए दुआ कर रहे हे,क्या ये सब रुक नही सकता, क्या हमारे पास इसका कोई प्रितिउत्तर नही हे,हर भारतीय कि तरह मेरी दुआए सबर जीत के लिए हे, और भगवान से प्रथना हे कि वो जल्द ही अपने देश और परिवार के साथ हो,