सचिन बीना विवादों में अपना समय जाया किए अपने खेल पर हमेशा ध्यान केंद्रित करते रहे. कई गेंदबाज आए जिन्होंने सचिन का मखौल उड़ाया, पर सचिन ने उनका मुँहतोड़ जबाब अपने बल्ले से दिया, आज वो सब गुमनाम हो चुके हे, और सचिन आज भी धूमकेतु कि तरह क्रिकेट के आकाश में अपने छ्टा बिखेर रहे हे, क्रिकेट जगत् में ना सचिन सा कोई दूसरा हे और ना होगा, वे सिर्फ़ एक सफल खिलाड़ी ही नही वरन् एक सच्चे भारतीय भी हे,