इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Rakesh Kumar Gupta

काँग्रेस में बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के समकक्ष स्तर के काउंटर-पार्ट हैं, इसलिये, काँग्रेस आलाकमान एवं बसपा के इशारे पर वे अपने तरीके से मुलायम सिंह से निपट रहे हैं | यदि बेनी जीत गए तो राज मिलेगा, नही तो मुलायम के इशारे पर मन्त्री पद से विदाई यानी "वनवास" |
X REPORT ABUSE Date 03-04-13 (09:38 AM)

LEELA VYAS

हाँ, इस घटनाक्रम का दूसरा पहलू यह है कि बेनी की टक्कर दिग्विजयसिन्ह से पार्टी के हायकमान के प्रति वफादारी दिखाने में हो रही है.दोनों नेता धुरंधर है.
X REPORT ABUSE Date 03-04-13 (09:17 AM)

Vivek ranjan Shrivastava

सब मिली भगत है यह , राज बड़ा गहरा है आम जनता बुद्धू है , नेता बड़ा चतुरा है
X REPORT ABUSE Date 03-04-13 (07:11 AM)

love kishore thareja

इन नेता लोगों के बारे मे कुछ भी कहना ग़लत होगा ये लोग कभी किसी एक पार्टी के नही हुए जिस पार्टी में जाते हैं दूसरी पार्टी की बुराई करते हैं यही बेनीप्रसाद पहले समाजवादी पार्टी में थे तो मुलायमसिह के गुणगाते थे अब कोंग्रेस में जाने के बाद इन्हे मुलायमसिह दुशमन नजर आने लगे एक तो दिग्गी बाबू और दूसरे बेनीप्रसाद दोनों ही कुछ ज्यादा बकवास करते हैं कल अगर ये किसीऔर पार्टी में जायेंगे तो कोंग्रेस् को भी नही बक्शेंगे इन लोगो क्ा कोई दिन ईमान नही है कोंग्रेस पार्टी को चाहिये कि इन दोनों पर कुछ भी और किसी के भी बारे में बोलने पर बैन लगा देना चाहिए
X REPORT ABUSE Date 02-04-13 (12:03 PM)

surendra

यह सरकार कुछ भी कर सकती ह/ सी .बी .आई. को यह सरकार गलत यूज करती ह/इस लिय लोकपाल यह सर कार नही लाना चाहती /
X REPORT ABUSE Date 01-04-13 (04:47 PM)

bablu naktode

यह हो भी सकता है और नही भी क्योंकि राजनीति में कुछ भी नही कहा जा सकता
X REPORT ABUSE Date 01-04-13 (10:46 AM)

N.K.Tiwari

हा यह काँग्रेस कि नीति हे वो अपने लोगो से विरोधियों पर हमले करवाति हे/अगर हाइ कमान अपने दल के लोगो के विचार से सहमत ना हो तो प्रवक्ता को तत्काल यह घोषणा करना चाहिए कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हे ओर पार्टी उनसे सहमत नही हे/ सास्था ही पार्टी कि नीतियों के खिलाफ सार्वजनिक बयान देने के लिए संबंधित पर स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही करना चाहिए/ दिग्विजय सिंह जी भी अनेको बार ऐसा कर चुके हे पर उनको कोई रोकता नही हे इस से यह स्पष्ट हे कि इनको ऊपरी शह हे/ हाइ कमान के इशारे पर ही यह खेल खेला जा रहा हे/ धन्यवाद/
X REPORT ABUSE Date 31-03-13 (08:17 PM)

hlk joshi

नहीं.यह उनकी अंतरात्मा की आवाज़ है.शुक्र है इस पर दिग्गी राजा मौन हैं.
X REPORT ABUSE Date 31-03-13 (09:18 AM)

akash rai .mp

हा चर्चा में रहने का ग़ालिब ये अंदाज अच्छा है !
X REPORT ABUSE Date 30-03-13 (06:42 PM)

Bhupender Bhai Joshi

बेनी प्रसाद वर्मा पर अब शायद बदाती उमर का असर होने लगा हे,और वो अभी हाल के चुनाव के उनकी पार्टी कि दुर्गति को पचा नही पा रहे हे,वहा पर इनके ही इलाके से ये अपने सुपुत्र को चुनाव नही जितवा पाये,इसके जनाधरर्हिन नेता कि बातों को वैसे भी गंभीरता से नही लिया जाना चाहिए.अभी कुछ दिन पहले एक और बड़बोले नेता जी कि राय में 33 कि उमर का भी आदमी बच्चा होता हे.
X REPORT ABUSE Date 30-03-13 (05:03 PM)

ashok

बेनी पार्षद वर्मा कांग्रेस के इशारे पर ही इतना बोल रहे हे
X REPORT ABUSE Date 30-03-13 (04:53 PM)

D B S SENGAR

बेनी प्रसाद वर्मा अकेले ही इस पार्टी के बड्बोले एक मात्र नेता नही है एक लंबी लिस्ट इन नेताओं कि है जो अनाप शनाप बोलने के लिए मश्हुर है पहले बोलना फिर उसे तोड मरोड बताना इन नेताओं का शगल है शायद दो बार के शासक होने कि मधहोशि ने इन्हे इतना मगरूर बना दिया है जो ये कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र है/ शायद अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी प्रमुख कि सहमति इन सब के साथ है वरना इनकी मजाल नही कि ये सहयोगी दल के नेता पर इतना विष विमन करे ! धन्यवाद
X REPORT ABUSE Date 30-03-13 (04:53 PM)